---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। देवरिया दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि सपा के नेता गलत बयानबाजी कर पाकिस्तान को पहलगाम हमले के लिए एक तरह से क्लीन चिट दे रहे हैं। विपक्ष को ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए। विस्तार से उनकी पूरी बात को जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 29, 2025 15:12
Yogi Adityanath
जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ। Photo-ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सीएम ने दोनों पार्टियों पर विभाजनकारी राजनीति करने और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले बयान देने के आरोप लगाए। ANI की रिपोर्ट के अनुसार सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि सपा नेताओं की टिप्पणियां राष्ट्रीय एकता को कमजोर कर रही हैं और हमले को लेकर पाकिस्तान का बचाव किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड के डेटा को कैसे करें सेफ? जानें क्या है लॉक और अनलॉक फीचर    

---विज्ञापन---

योगी ने हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने के लिए इनकार करने पर सपा नेता की आलोचना की। योगी ने कहा कि सपा नेता का बयान शर्मनाक है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद यह समझना बहुत मुश्किल हो गया है कि बयान सपा नेता द्वारा दिए गए हैं या पाकिस्तानी प्रवक्ता द्वारा।

सपा नेताओं कि टिप्पणियां गलत

गौरतलब है कि मीडिया ने जब समाजवादी पार्टी के एक नेता से पूछा कि वे कानपुर के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने क्यों नहीं गए? जवाब में सपा नेता ने कहा था कि वे उनकी पार्टी के सदस्य नहीं थे। योगी ने कहा कि एक तरफ पूरा देश इस हमले की निंदा करने के लिए एकजुट हुआ है और सपा नेता अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने एक अन्य सपा नेता की टिप्पणी ‘हिंदू ने हिंदू को मारा’ की भी आलोचना की। योगी ने कहा कि ऐसा कहकर सपा नेता ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर राष्ट्रीय कल्याण पर परिवार के हितों और जाति आधारित राजनीति को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

---विज्ञापन---

676 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछली सरकार ने सिर्फ बीमारियां दीं, चीनी मिलें बंद करके बेरोजगारी पैदा की और दंगे करवाए। इन लोगों ने सब कुछ अपने परिवार तक ही सीमित रखा। वे जाति के विकास की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो सिर्फ अपने परिवार के विकास पर काम करते हैं। कांग्रेस और सपा विभाजनकारी बयानबाजी के जरिए ‘तुष्टिकरण की सभी सीमाएं’ पार कर चुके हैं। योगी ने कहा कि अब आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होने की जरूरत है। इससे पहले सीएम ने जिले में 676 करोड़ रुपये से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कई लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद 48 रिसॉर्ट और पर्यटक स्थल बंद, सरकार का बड़ा फैसला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 29, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें