---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बर्ड सेंचुरी में टूरिस्ट को मिलेगी ये सुविधा, देशी के साथ विदेशी पक्षियों का भी करेंगे दीदार

Noida Bird Sanctuary: शहर में ओखला बर्ड संचुरी और सूरजपुर वेटलैंड में देशी और विदेशी पक्षी बड़ी तादाद में पहुंचते हैं। इन पक्षियों को देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट भी आते हैं। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट अधिकारियों ने टूरिस्टों को सहुलियत देने के लिए ई कार्ट रिक्शा चलाने का निर्णय लिया है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 26, 2025 22:12
Okhla Bird Sanctuary
Okhla Bird Sanctuary

Noida Bird Sanctuary: नोएडा स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी में टूरिस्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा। टूरिस्टों को ई कार्ट की सुविधा दी जा रही है। बर्ड सेंचुरी के फॉरेस्ट रेंजर के मुताबिक, टूरिस्ट की कम संख्या के कारण एक ही ई कार्ट चलाया जा रहा है। यदि टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी तो ई कार्ट रिक्शा भी ज्यादा चलाए जाएंगे।

सूरजपुर वेटलैंड के पास 2 ई कार्ट

---विज्ञापन---

फॉरेस्ट रेंजर अमित गुप्ता ने बताया कि ओखला बर्ड सेंचुरी में छह ई कार्ट थे। इनमें से 2 ई कार्ट रिक्शा सूरजपुर वेटलैंड को दे दिए गए थे। वहां पर टूरिस्टों को सुविधा देने के लिए ई कार्ट उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने बताया कि जब विदेशी पक्षियों का आना शुरू होता है टूरिस्टों की संख्या बढ़ जाती है। जिसके बाद ई कार्ट का इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल सूरजपुर वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी में एक-एक ई कार्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आने-जाने का किराया 40 रुपये

---विज्ञापन---

अमित गुप्ता ने बताया कि चार ई कार्ट में से अभी एक ही ई कार्ट ओखला बर्ड सेंचुरी में चल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की अधिक संख्या न होने के कारण कम ई कार्ट चलाए जा रहे है। वही तीन ई कार्ट रिजर्व में रखे गए हैं। ई कार्ट रिक्शा में एक तरफ के सफर के लिए 20 रुपये किराया निर्धारित है। वही, ई कार्ट में एक गेट से दूसरे गेट और फिर वापसी का किराया 40 रुपये है।

सर्दियों में बढ़ती है टूरिस्ट की संख्या

उन्होंने बताया कि इन दिनों पक्षी विहार में प्रवासी पक्षी नहीं है। ऐसे में टूरिस्ट भी यहां पर नहीं पहुंच रहे। यदि टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी तो अधिक इकाई चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सर्दियों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों के पहुंचने पर यहां पर टूरिस्टों की संख्या अधिक होती है।

First published on: Apr 26, 2025 10:12 PM

संबंधित खबरें