---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

शौक बड़ी चीज हैः नोएडा में वीआईपी नंबर 0008 की बोली पहुंची 11 लाख, जानें और किन नंबरों का क्रेज

Noida News: गाड़ियों पर वीआईपी नंबर पाने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि लोग अब इन नंबरों के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं. नोएडा में शुरू हुई वाहन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के पहले ही दिन 0008 नंबर के लिए 11 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई गई. यह बोली एक निजी कंपनी द्वारा लगाई गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 25, 2025 19:15
VIP Car Number online apply process
VIP Car Number

Noida News: गाड़ियों पर वीआईपी नंबर पाने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि लोग अब इन नंबरों के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं. नोएडा में शुरू हुई वाहन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के पहले ही दिन 0008 नंबर के लिए 11 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई गई. यह बोली एक निजी कंपनी द्वारा लगाई गई है. नंबरों की बोली प्रक्रिया अभी दो दिन और चलेगी. ऐसे में बोली की रकम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

0001, 0007 और 0009 नंबरों की भी जबरदस्त मांग

वीआईपी नंबर 0001 के लिए 12 लोगों ने पंजीकरण कराया, लेकिन केवल 7 बोली में शामिल हुए. अब तक इस नंबर के लिए 9 लाख रुपये से अधिक की बोली लग चुकी है. इसी तरह 0007 और 0009 नंबरों की बोली भी 9 लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है.

---विज्ञापन---

1414 का भी क्रेज

0004 के लिए 4 लोगों ने बोली लगाई है. 1414 के लिए 3 लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. 6262 के लिए 2.62 लाख रुपये की बोली सामने आई है. इन आंकड़ों से साफ है कि शौक और स्टेटस सिम्बल के तौर पर वीआईपी नंबरों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

फर्जी बोली की आशंका

उप संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि कुछ लोग फर्जी आईडी से बोली लगाकर प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं, जिससे विभाग को राजस्व की हानि होती है. ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए शासन को प्रक्रिया को और कड़ा व पारदर्शी बनाने की सिफारिश की गई है. जो व्यक्ति या कंपनियां नीलामी में गड़बड़ी करते पाए जाएंगे, उन्हें चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पशु व्यापारी की हत्या, गर्दन और अंगुली कटी मिली

First published on: Sep 25, 2025 07:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.