---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में सात महीने में 16.5 लाख बार टूटे ट्रैफिक नियम, सुधरने को तैयार नहीं निवासी

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर की सड़कों पर लापरवाही अब आम बात बन चुकी है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग न सिर्फ मनमानी कर रहे है बल्कि सड़क सुरक्षा के नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 26, 2025 22:18
Traffic Rules Red Light

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर की सड़कों पर लापरवाही अब आम बात बन चुकी है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग न सिर्फ मनमानी कर रहे है बल्कि सड़क सुरक्षा के नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे है। नियमों की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे दो पहिया वाहन चालक है।

7 महीने में 16.5 लाख उल्लंघन
ट्रैफिक विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले 7 महीनों में कुल 16.5 लाख ट्रैफिक नियम उल्लंघन दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मामले दोपहिया वाहनों से जुड़े रहे। बिना हेलमेट चलने के करीब 9 लाख चालान काटे गए जो कुल उल्लंघनों का सबसे बड़ा हिस्सा है।

---विज्ञापन---

लाल बत्ती और ओवर स्पीडिंग बड़ी समस्या
बिना हेलमेट के बाद लाल बत्ती तोड़ने और ओवर स्पीडिंग के मामले सबसे अधिक पाए गए। हर दिन हजारों की संख्या में लोग जान जोखिम में डाल रहे है। खुद के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डाल रहे है।

हादसों में भी इजाफा
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ के रूप में सामने आ रहा है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मई तक सड़क दुर्घटनाओं में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह तब है जब सरकार और प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

---विज्ञापन---

नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान ठंडे बस्ते में
ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा बीते महीनों में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान चलाया गया था। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने की सख्त हिदायत थी। अब सामने आया है कि कई पेट्रोल पंपों पर अब भी बिना हेलमेट के लोगों को ईंधन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: हाईटेक जिले के गांवों की सफाई के लिए सेतु बना यमुना प्राधिकरण, जानें किसका हुआ गठन

First published on: Aug 26, 2025 10:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.