Noida Traffic Update: अगर आप संडे की छुट्टी पर सुबह आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। नोएडा के कुछ मार्गों पर रविवार को ट्रैफिक डायवर्ट (Noida Traffic Update) किया गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) की ओर से बताया गया है कि साइक्लोथॉन (Cyclothon) के लिए रविवार को पांच घंटे के लिए रूट डायवर्जन (Rout Diversion) किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 5 बजे से 10 बजे तक लागू रहेगा।
इस मार्ग पर साइक्लोथॉन
जानकारी के मुताबिक नोएडा एलिवेटेड रोड समेत सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक मुख्य सड़क पर इस साइक्लोथॉन का आयोजन होगा। साइकिल चालक 14 किमी के मार्ग पर चलेंगे। एलिवेटेड रोड के माध्यम से सेक्टर-61 में डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के पास वाली सड़क से शुरू होकर सेक्टर-61 में यूफ्लेक्स तक होगा। इसके बाद राइडर्स को डीएलएफ मॉल के बाहर सड़क पर अपनी दौड़ पूरी करने के लिए वापस आना होगा।
पूरे मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस करेगी बैरिकेडिंग
नोएडा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन रूट पर बैरिकेडिंग की जाएगी और अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी। डीएनडी फ्लाईवे और फिल्म सिटी रोड से एलिवेटेड रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहनों को भी सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
महाराजा अग्रसेन मार्ग, जो एलिवेटेड रोड के समानांतर चलता है, सामान्य यातायात के लिए चालू रहेगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर – 9971009001 भी साझा किया है। इस लिए सुबह इन मार्गों पर निकलने वाले लोग संभल कर घरों से अपना वाहन लेकर निकलें।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By