---विज्ञापन---

Noida Traffic: नोएडा के इन रास्तों पर गलती से भी ना जाएं, लगा है घंटों का भयंकर जाम

Noida Traffic: यूपी के नोएडा में जाम का लगना कोई नई बात नहीं है। उसमें भी कुछ रास्ते तो ऐसे हैं, जहां आपको हर वक्त जाम मिल सकता है। इसमें ही एक Sec 62 वाली मेन रोड है, जहां लोग जाने से भी डरते हैं, क्योंकि वहां के हर रोज के जाम ने लोगों का […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 25, 2023 12:48
Share :
traffic jam noida

Noida Traffic: यूपी के नोएडा में जाम का लगना कोई नई बात नहीं है। उसमें भी कुछ रास्ते तो ऐसे हैं, जहां आपको हर वक्त जाम मिल सकता है। इसमें ही एक Sec 62 वाली मेन रोड है, जहां लोग जाने से भी डरते हैं, क्योंकि वहां के हर रोज के जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। आज भी वैसा ही हाल था या कह लें आम दिनों से भयंकर। शुक्रवार सुबह जब सभी ऑफिस जाने के लिए घर से निकले तो Sec 62 के मेट्रो पर आते ही उनके वाहन हल्के पड़ गए। उन्हें इस बात जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि अभी उन्हें कई किलोमीटर तक रेंगते हुए ही जाना होगा।

हालांकि, ट्रैफिक पुलिस भी सतर्कता से काम करती है, लेकिन वाहनों का दबाव कह लें या कुछ और, जाम लोगों के जीवन में एक बड़ी परेशानी बन गया है। जिस दिन बारिश हो जाए उस दिन तो जाम का लगना तय है। लोगों को सड़कों पर भरे पानी की समस्या से भी जूझना पड़ता है। लेकिन आज जाम की वजह कुछ और थी। Sec 62 से नोएडा अंदर की ओर जा रहे वाहन Sec 59 से आगे तक परेशान रहे। दरअसल, SEC 59 मेट्रो की थोड़ी सी ही आगे अंडरपास बाधित था। इस कारण सभी वाहनों को लेफ्ट लेते हुए आगे से गाड़ी मोड़कर लानी पड़ी। इससे ना सिर्फ 62 से आने वाले लोगों को परेशानी हुई बल्कि उस अंडरपास के पास के सभी रास्तों पर जाम लग गया।

---विज्ञापन---

क्या है जाम लगने का कारण?

बता दें कि SEC 59 मेट्रो के आगे जो अंडरपास बाधित था वहां शुरुआत में ही एक भारी वाहन रुका हुआ है। अज्ञात कारणों से बड़े ट्रक पर लदा माल सड़क पर आ गया, जिस कारण पीछे घंटों का लंबा जाम लग गया। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान भी वहां मौजूद हैं, लेकिन जाम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच रास्ते में कई वाहन रुक गए व चलना बंद हो गए।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 25, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें