Noida News: नोएडा सेक्टर-24 थाने से सस्पेंड दारोगा और महिला कांस्टेबल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें और निजी चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. मामले ने तूल तब पकड़ा जब दरोगा की पत्नी ने बिसरख थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वर्तमान में दोनों गायब है.
पत्नी ने लगाया आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति के संबंध महिला कांस्टेबल से हैं और दोनों घर से भाग चुके हैं. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में साथ रह रहे थे. पत्नी को जब इस संबंध की जानकारी मिली तो उसने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की.
किया जा चुका है सस्पेंड
सूत्रों के अनुसार दारोगा को पहले ही विभागीय अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड किया जा चुका है.
महिला कांस्टेबल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. दोनों के खिलाफ जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर नाराजगी
तस्वीरें और चैट्स वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में 210 Hotspot पर लगेंगे 370 CCTV, नाइटलाइफ होगी सुरक्षित










