Noida News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधी अब हाई-प्रोफाइल लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-33 से सामने आया है. ऊर्जा मंत्रालय से रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से 2.28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई. पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
व्हाट्सएप लिंक से शुरू हुआ जाल
सेक्टर-33 निवासी बुजुर्ग ने बताया कि वह भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में डिप्टी मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. 15 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप लिंक आया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर 15 से 20 प्रतिशत तक मुनाफा मिलने का दावा किया गया था. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया.
फर्जी एप डाउनलोड कराकर कराया गया निवेश
कुछ ही दिनों बाद जालसाजों ने उन्हें एक एप डाउनलोड करवाया. इस एप में निवेश की गई राशि पर मुनाफा कई गुना दिखाया जाने लगा. पीड़ित को झांसे में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. 15 जुलाई से 11 अगस्त के बीच पीड़ित ने कुल 2 करोड़ 28 लाख 80 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए.
टैक्स के नाम पर मांगी गई और रकम
जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालनी चाही, तो ठगों ने टालमटोल करना शुरू किया. बाद में कहा गया कि निकासी के लिए 10 प्रतिशत टैक्स जमा करना होगा. जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो सभी जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया. इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 30 तोला सोना और विदेशी करेंसी चोरी, जानें किस सोसायटी का मामला