Noida News: नोएडा सेक्टर 30 की पैथोलॉजी लैब सेक्टर-39 जिला अस्पताल की की नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई है। मरीजों की सभी जांच अब सेक्टर-39 के जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में की जा रही हैं। अगले महीने से इस लैब में इंटरनेट की सुविधा होगी। जिसके बाद मोबाइल पर भी मरीजों को उनकी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट भेजी जा सकेगी। बता दें रोजाना 300 से ज्यादा मरीजों की जांच लैब में की जाती है।
रिपोर्ट के लिए आने की जरूरत नहीं
जानकारी के मुताबिक कुछ रिपोर्ट तो उसी समय दे दी जाती है। कुछ जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है। अगले माह से लैब में जांच के बाद मरीज को खुद रिपोर्ट लेने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, नोएडा जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना की संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि संक्रमित होने की तेज दर के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों का अनुपात भी तेज है।
कोरोना की जांच की जा रही
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 65 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में स्थित अस्पतालों में 29 लोग उपचार करा रहे। जिले में 613 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें से 81 लोग संक्रमित मिले थे। इसमें से 9 बच्चे भी शामिल हैं।