Noida Crime News: अगर आपको फोन पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये कमाने का लालच दे तो सावधान हो जाएं। नोएडा में ऐसे ही एक मामले में धोखोबाजों ने महिला से 10.50 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
ऐसे खाते से निकाले 10 लाख
पहले ठगों ने फोन पर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये कमाने का लालच दिया। फिर महिला से एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करने को कहा। इसी दौरान ठगों ने किसी तरह महिला का बैंक खाता हैक कर लिया फिर उसके खाते से रुपये निकाल लिए।
पीड़िता ने साइबर थाने में दी शिकायत
वारदात के बाद महिला ने नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है। सेक्टर-21 जलवायु विहार में रहने वाली पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि 10 मार्च को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने उनसे कहा कि वह घर बैठे एक ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटी रकम कमा सकती हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़िता ने उनकी बात पर विश्वास करके ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का प्रयास किया। इसी बीच साइबर ठगो ने उनके बैंक के अकाउंट को हैक कर लिया और उनके खाते से कई बार में 10 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिया।