---विज्ञापन---

Noida News: प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्रवाई; 32 फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्राधिकरण की ओर से डूब क्षेत्र और सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी नोएडा प्राधिकरण ने यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में अभियान चलाया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 6, 2023 19:38
Share :
Noida News, Noida Authority, Illegal Encroachments, UP News

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्राधिकरण की ओर से डूब क्षेत्र और सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी नोएडा प्राधिकरण ने यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में अभियान चलाया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

सेक्टर-135 के पास हुई कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-135 स्थित यमुना के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। गांव नगली नगला, असदुल्लापुर, छपरौली बांगर और दोस्तपुर मंगरौली में अवैध व अनाधिकृत रूप से करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन पर बनाए गए 32 फार्म हाउसों के निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

---विज्ञापन---

40 करोड़ की जमीन पर था अवैध कब्जा

बताया गया है कि नोएडा भूलेख विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ इन अवैध निर्माणों का ध्वस्त किया है। इस कार्रवाई में नोएडा प्राधिकरण के लगभग 100 छोटे-बड़े कर्मचारी, 3 जेसीबी मशीनें और 5 डंपरों का प्रयोग किया गया। प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि इस जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ थी।

नोएडा प्राधिकरण ने लोगों को किया आगाह

इस कार्रवाई के साथ ही नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने लोगों को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र और अधिसूचित क्षेत्रों में काटी जा रही कॉलोनियों या फार्म हाउसों के चंगुल में न फंसे। प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि नोएडा के डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण या फिर जमीन की खरीद फरोख्त पूरी तरह से वर्जित है।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 06, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें