Noida News: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में कोविड के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बीते एक हफ्ते में जिले में कोविड से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में मरने वालों की संख्या 493
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोविड की वजह से मरने वाला व्यक्ति मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था। अधिकारियों के अनुसार, 78 साल के कोविड पॉजिटिव इस शख्स की 18 अप्रैल को मृत्यु हुई थी। बता दें जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले कुल लोगों की संख्या अब 493 हो गई है।
और पढ़िए – Noida News:नोएडा सेक्टर-39 जिला अस्पताल में सेक्टर-30 की पैथोलॉजी लैब शिफ्ट
सक्रिय रोगियों की संख्या 700
सीएमओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 107 नए मरीज मिले है। जिसके बाद सक्रिय रोगियों की संख्या 700 पर पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से 27 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं। अन्य मरीजों का घर में रखकर ही इलाज किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 1564 सैंपल लिए गए हैं। नए मरीजों में बच्चे भी शामिल हैं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें