Noida International Airport latest update : (जुनेद अख्तर) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की धीमी गति के लिए अब निर्माण में लगी कंपनियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद सोमवार देर रात नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। इसमें टर्मिनल भवन के निर्माण में हो रही देरी के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया गया।
अधूरे काम को पूरा करने का दिया अल्टीमेटम
मीटिंग में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हो रही देरी के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) को जवाबदेह ठहराया गया। बैठक में यापल को अधूरे काम तय समय में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इसके बाद भी काम में देरी होती है तो YIAPL के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि NIAL के अधिकारियों ने मंगलवार को एयरपोर्ट के काम में तेजी लाने के लिए के दोबारा मीटिंग की है। इस दौरान मई घरेलू उड़ानों के लिए एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर चर्चा की गई।
सीईओ ने मांगा कैचअप प्लान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने अब एयरपोर्ट के कार्य में लगी संस्थाओं से 15 मई तक टर्मिनल भवन को घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने के लिए कैचअप प्लान मांगा है। यहां विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी गई। टर्मिनल में स्टील मोल्डिंग में आ रही समस्याओं, वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट और सीवरेज प्यूरीफिकेशन प्लांट की प्रगति की स्थिति जानी गई।
अविवाहित जवानों के रहने का हो बेहतर इंतजाम
मीटिंग में इसके अलावा परिसर में सीआईएसएफ के अविवाहित जवानों के लिए अधूरी व्यवस्थाओं के लिए भी जिम्मेदारी तय की गई। सीईओ ने साफ कर दिया है कि अविवाहित जवानों के रहने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं। उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो। क्योंकि एयरपोर्ट सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है।
15 मई तक घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने का लक्ष्य
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैचअप प्लान पर चर्चा की गई। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग को 15 मई तक घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया। बताया जा रहा है कि NIAL की तरफ से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।