---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होगी बड़े प्लॉटों की नीलामी, बनेंगे स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी

Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 15 संस्थागत प्लॉटों की नीलामी की जाएगी। मंगलवार को इस योजना के तहत आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। लोग इस योजना के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों की सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 30, 2025 23:01
Yamuna Authority Plots
Yamuna Authority Plots

Noida News: यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की जा रही है। मंगलवार को इस योजना के तहत आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। लोग इस योजना के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों की सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके बाद 4 सितंबर को ई-नीलामी के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा

माध्यमिक विद्यालयों के लिए 10 प्लॉट आरक्षित

यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, एयरपोर्ट के पास 15 संस्थागत प्लॉटों की नीलामी की जाएगी। इस योजना में सेक्टर 17, 18, 20 और 22ई में माध्यमिक विद्यालयों (12वीं कक्षा तक) के लिए विशेष रूप से आरक्षित 10 प्लॉट शामिल है। विभिन्न संस्थागत आवश्यकताओं के अनुरूप प्लाट का साइज अलग-अलग है। चार प्लाट 8,000 वर्गमीटर के हैं, एक 8,400 वर्गमीटर का है, दो 9,400 वर्गमीटर के है और तीन प्लाट लगभग 10,115 वर्गमीटर के हैं।

---विज्ञापन---

इन सेक्टरों में मिलेंगे बड़े प्लॉट

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों, पीजी कॉलेजों, प्रबंधन संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, खेल कॉलेजों, एकीकृत आवासीय कॉलेजों और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के लिए 5 बड़े प्लाट है। सेक्टर 17ए, 13 और 22ई में स्थित ये प्लाट 27,000 वर्गमीटर से लेकर 83,822 वर्गमीटर के आकार में हैं। जिनकी आरक्षित कीमत 39 करोड़ रुपए से शुरू होकर 105 करोड़ रुपए से अधिक तक है। आवंटन 4 सितंबर को ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। योग्य आवेदकों की सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी।

30 हजार प्लॉट योजना की आएगी स्कीम

यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-18 और सेक्टर-20 परिवारों को सस्ते प्लॉट दिए जाने योजना है। दोनों सेक्टरों में करीब 30 हजार प्लॉट की योजना लाई जाएगी। पहले फेज में 4288 प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी। इस योजना में सिर्फ 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे। प्लॉट का 30 मीटर का होगा और एयरपोर्ट के पास होने के बावजूद कम कीमत में उपलब्ध होगा। यमुना प्राधिकरण की इस पहल से एक आम आदमी को भी एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका मिल सकेगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 30, 2025 11:01 PM

संबंधित खबरें