Noida International Airport Big Update: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। खबर है कि एक बार फिर से एयरपोर्ट का शुभारंभ टला जाएगा। अप्रैल में एयरपोर्ट के शुभारंभ की निर्धारित कमीशनिंग तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि टर्मिनल बिल्डिंग पर काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। इस एयरपोर्ट के शुभारंभ का प्रोग्राम दूसरी बार टाला गया है, इससे पहले अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट लॉन्च को पोस्टपॉन्ड किया गया था।
फर्स्ट फ्लोर का 70 प्रतिशत काम पूरा
दरअसल, बुधवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम को लेकर DGCA फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में साइट पर बैठक हुई। इस बैठक में पता चला कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग अभी भी निर्माणाधीन है। उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बनने वाली टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में अभी और समय लगेगा। हालांकि, घरेलू यात्रियों के लिए बनी टर्मिनल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर का काम 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
🚨 Noida International Airport’s launch is delayed again as terminal construction lags, pushing back clearances and operations. pic.twitter.com/OmrVCGOYTf
— Beats in Brief (@beatsinbrief) March 7, 2025
---विज्ञापन---
मंजूरी की प्रक्रिया में होगी देरी
बैठक में यह भी कहा गया कि अगर टर्मिनल बिल्डिंग का काम अभी निर्माणाधीन है, तो इसका मतलब है कि एयरपोर्ट पर उड़ानों की मंजूरी की प्रक्रिया भी देर से ही शुरू होगी, जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ घरेलू उड़ानें भी शुरू नहीं हो सकेंगी।
DGCA और BCAS के पास अटका लाइसेंस
वहीं, एयरपोर्ट पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने से पहले DGCA से एयरोड्रम लाइसेंस लेना जरूरी है, जो फिलहाल टाइम लिमिट के तहत 30 अप्रैल से पहले संभव नहीं है। DGCA के अलावा, इसे BCAS (नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो) से भी मंजूरी लेना जरूरी होगा। AAI (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) और BCAS की सिफारिशों के आधार पर ही DGCA एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस देती है। इसका मतलब है कि DGCA और BCAS के पास भी लाइसेंस अटका हुआ है।
28 रूट्स पर होगा संचालन
इस एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रही यूपी सरकार की स्पेशल प्रपोज यूनिट NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने पहले बताया था कि एयरपोर्ट का संचालन 17 अप्रैल से शुरू होगा। ये संचालन 28 रूट्स पर होगा, जिसमें से 25 डोमेस्टिक रूट्स और 3 इंटरनेशनल रूट्स शामिल होंगे। NIAL के CEO अरुण वीर सिंह ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मौजूदा स्थिति पर एक व्यापक रिपोर्ट सीएम के समक्ष पेश की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP-Bihar Weather: बिहार के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
कितना पूरा हुआ काम?
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट का रनवे, पैरेलल टैक्सीवे और एंट्री-एग्जिट टैक्सीवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही 9 एप्रन भी बनाए गए हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर हाई-मास्ट लाइट लगाने का काम इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है। अब तक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) कैलिब्रेशन के लिए DGCA निरीक्षण पूरा हो चुका है। रनवे कैलिब्रेशन भी पूरा हो चुका है। 9 दिसंबर, 2024 को उड़ान सत्यापन परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। एयरोड्रम लाइसेंस आवेदन इस साल 31 जनवरी को DGCA को प्रस्तुत किया गया था।