Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की 83 वीं बोर्ड मीटिंग में प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास अलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के 26 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 150 ईवी बसों की सेवा को मंजूरी दी है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण का दावा है कि ईवी बसों से यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी।
पांच राज्यों की रोडवेज बसों से किया समझौता
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह सेवा राज्य सरकार के सहयोग से शुरू की जा रही है, जिसमें 150 बसों को यमुना प्राधिकरण को आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा, हवाई अड्डे के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड रोडवेज बस सेवाओं के साथ एक समझौता किया गया है। इस समझौते से इन राज्यों के यात्री भी आसानी से रोडवेज बस के जरिए जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। सीईओ का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट विभिन्न राज्यों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। 28 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग में आगे के प्लान पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पांच बड़े ऐलान, किसान समेत सैकड़ों आवंटियों को मिली राहत
महिला हॉस्टल बनाने का निर्णय
यमुना प्राधिकरण ने सामाजिक कल्याण विभाग को महिला हॉस्टल बनाने के लिए एक रुपए के प्रति मूल्य पर 90 साल के पट्टे पर सेक्टर -17 और 22 ई में 6,640 वर्ग मीटर भूमि देने का फैसला किया है। इस भूमि की रजिस्ट्री सामाजिक कल्याण विभाग के नाम पर होगी। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में महिला हॉस्टल बनाने की बात काफी समय से चल रही थी। बोर्ड मीटिंग से पहले इस पर चर्चा की गई थी। प्रमुख सचिव के सामने जब इस पर बात की गई तो उन्होंने इस सहमति जताई। जिसके बाद इसे मंजूरी देदी गई।
यह भी पढ़ें: नोएडा में 5 मिनट में सिमटेगा आधे घंटे का सफर, एलिवेटड रोड बनने से खत्म होगा जाम
किसानों की आबादी के पास बनेगा पेरिफेरल रोड
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों की आबादी के पास एक पेरिफेरल रोड बनाने का भी फैसला किया है, ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेरिफेरल रोड बनने से किसानों आवागमन बेहतर हो सकेगा। सीईओ का कहना है कि जेवर क्षेत्र में रहने वाले किसानों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उनकी हर जरूरतों का ध्यान दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर किसानों की आबादी के पास एक पेरिफेरल रोड बनाने का फैसला लिया गया है।