Noida News: नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चैखंडी गांव में प्रेम प्रसंग ने एक खौफनाक घटना को जन्म दिया. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है जल्द ही मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.
गली नंबर 9 का मामला
मामला गढ़ी चैखंडी गांव की गली नंबर नौ का है. अलीगढ़ के नोजलपुर गांव निवासी अमित अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों के साथ किराये पर रहता था. पड़ोस में जेवर का राहुल भी अपने परिवार के साथ किराये पर रह रहा था. सभी फैक्ट्रियों में सफाई का काम करते थे. रूबी और राहुल एक ही फैक्ट्री में काम करते थे, जबकि अमित दूसरी फैक्ट्री में था.
घर पर खाता था खाना
राहुल रोज रूबी को फैक्ट्री ले जाकर घर छोड़ता था और अक्सर रूबी के घर पर ही सुबह और शाम का खाना खाता था. शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे शराब के नशे में धुत राहुल अमित के कमरे में घुस गया. आसपास के किरायेदारों और अमित के बेटे ने उसे बाहर निकालकर कमरे का ताला लगा दिया.
साथी के साथ मिलकर किया हमला
जब अमित और रूबी बाजार से लौटे, तो राहुल गेट पर हंगामा कर रहा था. मौका पाकर अमित और उसके साथी उमेश ने मिलकर राहुल पर हमला कर दिया. गंभीर चोट आने के बाद राहुल को बाइक पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के डेढ़ लाख वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री, जानें ऐसा क्यों हुआ ?










