---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाई गई 2 नई जिंदगी, 6 किलोमीटर की दूरी महज 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरी

Noida News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर रूप से बीमार दो जुड़वां बच्चों को सकुशल एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवाया। रोजाना जिस रोड पर हैवी ट्रैफिक रहता है। वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता है। उस सडक को ग्रीन कॉरिडोर के दौरान पूरी तरह से खाली करवा लिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 28, 2025 12:11

Noida News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर रूप से बीमार दो जुड़वां बच्चों को सकुशल एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवाया। दिल्ली के नजफगढ़ स्थित सैपलिंग हॉस्पिटल से सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई लाए जा रहे बच्चों को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी से सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 6 किमी की दूरी को महज 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया।

पूरी तरह से खाली कराई गई सड़क
रोजाना जिस रोड पर हैवी ट्रैफिक रहता है। वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता है। उस सडक को ग्रीन कॉरिडोर के दौरान पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। डीएनडी से अस्पताल तक की 6 किमी की दूरी को महज 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया। इस दौरान करीब 40 ट्रैफिक पुलिसकर्मी रास्ते में तैनात रहे। दो एम्बुलेंस के साथ पुलिस पूरे रास्ते स्कॉट भी दिया। ताकि कोई परेशानी न आए। बिना किसी रुकावट के एंबुलेंस को हॉस्पिटल तक पहुंचाया।

---विज्ञापन---

800 ग्राम है बच्चों का वनज
न्ए जन्मे दोनों जुड़वां बच्चों का वजन महज 800 ग्राम है। उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत थी। वो दिल्ली के नजफगढ़ के हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती थी। सुधार न होने के कारण नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया जाना था। यहां डॉक्टरों से बातचीत के बाद पीजीआई में बेड रिजर्व किए गए। दोनों बच्चों को जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता थी।

---विज्ञापन---

हर रेडलाइट पर मौजूद रही पुलिस
अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से बातचीत की। जिसके बाद पुलिस ने डीएनडी से सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई तक एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। प्रत्येक रेड लाइट पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया। आईएस टीएमएस से रेड लाइट के ट्रैफिक को रोका गया। बच्चों के परिवार ने इस मदद के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया।

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case Update, विपिन से जेल में मिले 8 लोग, चाची की तबियत हुई खराब

First published on: Aug 28, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.