---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फूल जैसी बेटी को जिन हाथों से पाला, उसी से किया अंतिम संस्कार, नोएडा में छात्रा की मौत का रहस्य गहराया

Noida News: नोएडा के सेक्टर-31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में छठीं कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को 15 दिन से अधिक समय बीत चुके है, लेकिन घटना वाले दिन क्या हुआ यह अभी तक सामने नहीं आया है. तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा अब भी उस दिन की सच्चाई जानने को बेचैन है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 22, 2025 20:46

Noida News: नोएडा के सेक्टर-31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में छठीं कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को 15 दिन से अधिक समय बीत चुके है, लेकिन घटना वाले दिन क्या हुआ यह अभी तक सामने नहीं आया है. तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा अब भी उस दिन की सच्चाई जानने को बेचैन है. सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो मैसेज साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के अंतिम क्षणों का सच सामने लाने की मांग की है.

वीडियो में छलका मां का दर्द

1 मिनट 48 सेकंड के इस वीडियो में तृप्ता शर्मा ने कहा मेरी फूल जैसी बेटी थी तनिष्का…जिसे मैंने परियों की तरह पाला था. उसे एक बड़े स्कूल में पढ़ा रही थी ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो, लेकिन 4 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आज भी मैं नहीं जानती कि उस दिन स्कूल में मेरी बेटी के साथ क्या हुआ था. जिन हाथों से उसे पाला उसी से उसका अंतिम संस्कार किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मेडिकल डिवाइस पार्क में पहली कंपनी शुरू, 12 नए Plot की निकली लाॅटरी

हंसते मुस्कुराते छोड़ा था स्कूल

उन्होंने कहा कि सुबह बेटी को हंसते-मुस्कुराते स्कूल छोड़ा था और दोपहर 11ः30 बजे स्कूल से कॉल आया कि बेटी बेहोश हो गई है. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब वह कैलाश अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि तनिष्का अब इस दुनिया में नहीं रही. उसको मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

---विज्ञापन---

स्कूल को सेकेंड होम कहते है

तृप्ता ने सवाल उठाया कि जिस स्कूल को हम सेकेंड होम मानते है वहां अगर बच्चों की सुरक्षा ही सुनिश्चित नहीं हो सकती तो अभिभावकों का भरोसा कैसे कायम रहेगा? उन्होंने कहा मुझे पता है कि मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, लेकिन यह मेरा और मेरी बेटी का हक है कि हमें उसके आखिरी पलों का सच पता चले. क्या हुआ था स्कूल में, क्यों हुआ था? यह सबके सामने आना चाहिए.

यह है पूरा मामला

मृतक छात्रा तनिष्का नोएडा सेक्टर-52 की रहने वाली थी और प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी. घटना 4 सितंबर को शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुई थी. छात्रा की अचानक तबियत खराब हो गई थी. वह बेहोश हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका जिसके चलते डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है. मामले की जांच सेक्टर-20 पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा को मिलेगा नया ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, अब नहीं जाना पड़ेगा 50 किलोमीटर दूर

First published on: Sep 22, 2025 08:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.