---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: एक दशक बाद नोएडा में पहुंचा गंगाजल, 1 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

Noida News: नोएडा के जेपी विशटाउन में रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही प्यास अब बुझने जा रही है. एक दशक से अधिक समय से पानी की किल्लत झेल रहे सेक्टर-131, 133 और 134 के करीब एक लाख से अधिक निवासियों के द्वार पर आखिरकार गंगाजल पहुंच चुका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 27, 2025 13:06

Noida News: नोएडा के जेपी विशटाउन में रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही प्यास अब बुझने जा रही है. एक दशक से अधिक समय से पानी की किल्लत झेल रहे सेक्टर-131, 133 और 134 के करीब एक लाख से अधिक निवासियों के द्वार पर आखिरकार गंगाजल पहुंच चुका है. नोएडा प्राधिकरण ने विशटाउन में बने अंडर ग्राउंड रिजर्वायर को गंगाजल नेटवर्क से जोड़ दिया है. अब जल्द ही यहां 30 हजार से अधिक परिवारों को नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

हाईकोर्ट के आदेश से खुला रास्ता

जेपी विशटाउन के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग तब पूरी हुई जब इस मामले में हाई कोर्ट ने दखल दिया. कोर्ट ने सितंबर में आदेश दिया था कि बिल्डर 60 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी नोएडा प्राधिकरण में जमा करें और गारंटी मिलने के दो सप्ताह के भीतर पानी का कनेक्शन दिया जाए. बिल्डर पहले ही 40 करोड़ रुपये प्राधिकरण को दे चुका था. कोर्ट के आदेश के बाद बिल्डर ने गारंटी राशि जमा की, जिसके बाद प्राधिकरण ने कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की.

---विज्ञापन---

छह महीने में हुई 22 सुनवाईं

जेपी विशटाउन के निवासी एसके माहेश्वरी की ओर से दायर याचिका पर हाई कोर्ट में पिछले छह महीनों में 22 बार सुनवाई हुई. माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने अब तक सेक्टर-128 में दो, सेक्टर-133 में एक और सेक्टर-134 में एक यूजीआर को गंगाजल पाइपलाइन से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि यह विशटाउन निवासियों की बड़ी जीत है. एक दशक तक हजारों परिवारों को पानी की सुविधा से वंचित रखा गया.

एक दशक से बोरवेल के सहारे जिंदगी

जेपी विशटाउन में पिछले 10 वर्षों से पानी की सप्लाई बिल्डर द्वारा बोरवेल के माध्यम से की जा रही थी. गर्मी के मौसम में बोरवेल सूख जाने से स्थिति और बिगड़ जाती थी. निवासियों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता था, जिससे न खर्च बढ़ता था और पानी की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े होते थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में 2 साल में नहीं घटा प्रदूषण का एक भी हाटस्पाॅट, सांस लेना हुआ मुश्किल

First published on: Oct 27, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.