---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: 35 हजार फ्लैट खरीदारों को मिलेगा लाभ, 400 करोड़ की होगी बचत

नोएडा में महिलाओं को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करवाने पर स्टांप ड्यूटी में 1 प्रतिशत तक की छूट मिलने लगी। जिला प्रशासन ने इसे शनिवार से लागू कर दिया है। इससे 35 हजार फ्लैट खरीदारों को फायदा होने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 3, 2025 00:03
Noida News, Noida, Noida, flat buyers, Registry Stamp Duty, नोएडा समाचार, नोएडा, नोएडा, फ्लैट खरीदार, रजिस्ट्री स्टाम्प ड्यूटी
महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 35 हजार से अधिक फ्लैट खरीदारों को फायदा होने वाला है। दरअसल, जिले में महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में 1 प्रतिशत तक की छूट मिलने लगी। जिला प्रशासन ने इसे शनिवार से लागू कर दिया है। यह 29 जुलाई से प्रभावी हो गया है। शासन के आदेश के बाद इसे लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज 1 सोसायटी में बिजली के बाद छाया पानी संकट, टैंकरों पर निर्भर 7 हजार परिवार

---विज्ञापन---

हर साल होगी 400 करोड़ की बचत

डीएम मेधा रूपम का कहना है कि शनिवार को शासन से आदेश प्राप्त हुआ है। यह आदेश 29 जुलाई से जिले में प्रभावी हो गया। सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री में छूट दी जा रही है। छूट का आकलन एक महीने बाद किया जाएगा। अनुमान है कि हर साल महिलाओं को रजिस्ट्री पर 400 करोड़ रुपये तक की बचत होगी। इससे उन्हें रजिस्ट्री पर ज्यादा पैसा खर्चे करना नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Noida News: CBI तीनों प्राधिकरण की 20 परियोजनाओं की करेगी जांच, फ्लैट खरीदारों के खंगाले जाएंगे बैंक खाते

---विज्ञापन---

हर साल महिलाओं के नाम होती है रजिस्ट्री

प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में कैबिनेट बैठक में महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया था। इसका लाभ जिले की हजारों महिलाओं को मिलेगा। हर साल महिलाओं के नाम 50 से 60 हजार रजिस्ट्री होती हैं। आने वाले समय में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में 10 लाख लोगों को 2 किलोमीटर के चक्कर से मिलेगी निजात, 30 साल बाद बनेगी सड़क

देर से मिला सरकारी आदेश

डीएम मेधा रूपम का कहना है कि सरकारी आदेश देर से मिला है। शनिवार से जिले में इसे लागू कर दिया गया है। रजिस्ट्रार कार्यालयों में महिलाओं की रजिस्ट्री छूट के साथ की जा रही है। एक करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

First published on: Aug 03, 2025 12:03 AM

संबंधित खबरें