Noida News: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एवियोर एजुकेशन हब में भाजपा नोएडा महानगर द्वारा आयोजित जीएसटी सुधार सभा सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि देशहित में लिए गए निर्णयों पर सवाल उठाने की आदत कुछ लोगों को छोड़नी चाहिए.
आतंकवादी हमले का जिक्र
डॉ. शर्मा ने 26-11 के आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय के गृहमंत्री पाकिस्तान पर कार्यवाही करने से पीछे हट गए थे. यह सोचकर कि कहीं दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भारत पर प्रतिबंध न लगा दें, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंधु जैसे साहसिक कदम उठाए, जिन पर अब वही लोग सबूत मांग रहे हैं.
आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़े कदम
उन्होंने आगे कहा आज जब भारत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाए तो कुछ शक्तिशाली देशों ने हम पर प्रतिबंध लगाएं. लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. भारत की जीडीपी लगातार बढ़ रही है, शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. यह मोदी सरकार की मजबूत आर्थिक नीतियों का परिणाम है.
जीएसटी सुधार से मिला विकास को बल
सम्मेलन में जीएसटी को लेकर भी डॉ. शर्मा ने अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से लोगों को लाभ मिला है. देश की मुद्रास्फीति दर घटकर 2.1 फीसद पर आ गई है, जबकि बेरोजगारी दर 5.1 फीसद तक सिमट गई है. भारत अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यह सब सरकार की दूरदर्शी नीतियों का प्रतिफल है.
2047 है लक्ष्य
उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से हम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखेंगे. ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाएं अब धरातल पर फलदायी साबित हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Milk बास्केट से फूड प्रोडक्ट मंगाने वाले हो जाएं सावधान, ग्रेटर नोएडा में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला