---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में 12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, चोरी की बाइक से स्नैचिंग करने वाले को लगी गोली

Noida News: नोएडा में पिछले 12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर बुधवार दोपहर हुआ है। सेक्टर 24 थाना पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान बदमाश को काबू किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 9, 2025 16:11

Noida News: नोएडा में पिछले 12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर बुधवार दोपहर हुआ है। सेक्टर 24 थाना पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान बदमाश को काबू किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान रवि उर्फ बबलू के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से चोरी की स्कूटी, तमंचा, मोबाइल व कारतूस बरामद किया गया है।

जंगल की तरफ भागने का किया प्रयास

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर एलिवेटेड रोड के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एनटीपीसी की तरफ से स्कूटी पर सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले जाया गया है। एनकाउंट के दौरान बदमाश ने जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली का रहने वाला है रवि

पुलिस की गोली का शिकार हुआ बदमाश रवि मूल रूप से दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है। उसके कब्जे से जो स्कूटी बरामद हुई है उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। बरामद स्कूटी नोएडा के सेक्टर 34 से चोरी गई थी। बदमाश शहर के अलग-अलग सेक्टर, सोसायटी व पाॅश एरिया में रेकी करने के बाद चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता था। चोरी की स्कूटी पर सवार होकर बदमाश मोबाइल छीन लेता है।

लंबा है आपराधिक इतिहास

रवि का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर 18 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। लंबे समय से आरोपी चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बुधवार को वह नोएडा पुलिस को चकमा नहीं दे पाया। पुलिस की गोली खाने के बाद वह सीधे अस्पताल पहुंच गया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उसको जेल भेजा जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः  Noida News: नोएडा से बड़ी खबर, 4 मंजिल मकान में फटा सिलेंडर, 100 लोग एक घंटे तक आग में फंसे

First published on: Jul 09, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें