---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में ई सिम के नाम पर 15 लाख की साइबर ठगी, खुद को एयरटेल कर्मी बताकर दिया वारदात को अंजाम

Noida News: नोएडा में रहने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने ई सिम का झांसा देकर जाल में फंसाया और 15 लाख की ठगी कर डाली। सेक्टर 11 निवासी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत रजनीश नारंग से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 28, 2025 13:56
Cyber Fraud

Noida News: नोएडा में रहने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने ई सिम का झांसा देकर जाल में फंसाया और 15 लाख की ठगी कर डाली। सेक्टर 11 निवासी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत रजनीश नारंग से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है। रजनीश अपने मोबाइल में ई सिम एक्टिव कराने की कोशिश कर रहे थे। ई सिम एक्टिवेट होने के बजाय उनके साथ धोखाधड़ी हो गई।

एयरटेल का कर्मचारी बनकर किया फोन

पीड़ित रजनीश ने दर्ज कराए गए केस में कहा है कि 18 जुलाई को उन्हें खुद को एयरटेल कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति अमर का कॉल आया। उसने भरोसा दिलाया कि वह ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये ई सिम तुरंत उपलब्ध करा देगा। रजनीश को एयरटेल की ओर से एक पुष्टिकरण (कन्फर्मेशन) संदेश भी मिला, जिसे देखकर उन्होंने प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया।

---विज्ञापन---

2 घंटे में सिम चलाने का दिया आश्वासन

अमर ने उन्हें आश्वस्त किया कि 2 घंटे के अंदर ई सिम चालू हो जाएगी। इसी दौरान रजनीश के बैंक खाते से छह बार में कुल 15 लाख रुपये निकाल लिए गए। जब तक उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी।

खाते तक पहुंचने में जुटी पुलिस

साइबर क्राइम थाना पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि ठगी की रकम किस खाते में ट्रांसफर की गई है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी को दबोचा जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने पहले की बेटी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला

 

First published on: Jul 28, 2025 01:56 PM

संबंधित खबरें