Noida News: नोएडा जोन में बीते 6 घंटे में डबल एनकाउंटर हुए है। सेक्टर 20 व 49 थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अन्य को मौके से धर दबोचा गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से कई सामान बरामद हुआ है। बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
ब्रेजा कार में सवार था बदमाश
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में बदमाश ब्रेजा में सवार होकर घूम रहा था। उसको रूकने का इशारा किया गया तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के गोली लगी है। उसकी पहचान अशरफ उर्फ अजय के रूप में हुई है। वह मैनपुरी का रहने वाला है। उसके दो अन्य साथी आरिफ व सलमान को मौके से धर दबोचा गया है। आरोपी वर्तमान में सूरजपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। बदमाशों के कब्जे से चोरी के 45000 रूपये, तमंचा, कारतूस व चोरी का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर पता चला है कि बदमाश ब्रेजा कार में सवार होकर रेकी करते थे। मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।
सेक्टर 76 में दूसरा एनकाउंटर
दूसरा एनकाउंटर सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में हुआ। बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की गोली से बदमाश सुशील उर्फ टेरा घायल हो गया। उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देता था। बदमाश पर 7 आपराधिक केस दर्ज है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें: नोएडा से बड़ी खबर, 4 मंजिल मकान में फटा सिलेंडर, 100 लोग एक घंटे तक आग में फंसे