---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

DM मेधा रूपम के लिए कौन-कौन से प्रोजेक्ट बनेंगे चुनौती? जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी पर रहेगी विशेष नजर

नोएडा में बिल्डर-बायर्स और प्राधिकरण-किसान के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद DM मेधा रूपम के आगे सबसे बड़ी चुनौती होंगे। पिछले कई दशकों से इस पर बवाल चल रहा है। यह विवाद राज्य की विधानसभा और संसद तक पहुंच चुका है, लेकिन इसके बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 2, 2025 19:31
Noida News, Noida DM, DM Medha Roopam, Noida, Builder and Buyers, Noida Authority, Farmer Protest, Noida International Airport, Jewar Airport, Film City, Greater Noida Authority, Yamuna Authority, नोएडा समाचार, नोएडा डीएम, डीएम मेधा रूपम, नोएडा, बिल्डर और खरीदार, नोएडा प्राधिकरण, किसान विरोध, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर हवाई अड्डा, फिल्म सिटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण
नोएडा डीएम मेधा रूपम

नोएडा की नई DM मेधा रूपम के सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। इनमें बिल्डर और बायर्स के बीच कई दशकों से चला आ रहा विवाद प्रमुख है। मेधा रूपम के आगे प्राधिकरण और किसानों के बीच चल रहा झगड़े को सुलझाना भी चुनौती होगी। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में विकास की कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं को लेकर पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा लगातार निरीक्षण कर रहे थे। अब इसकी जिम्मेदारी नई DM मेधा रूपम के कंधों पर रहेगी।

बिल्डर-बायर्स और प्राधिकरण-किसान बनेंगे चुनौती

नोएडा में बिल्डर-बायर्स और प्राधिकरण-किसान के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद DM मेधा रूपम के आगे सबसे बड़ी चुनौती होंगे। पिछले कई दशकों से इस पर बवाल चल रहा है। यह विवाद राज्य की विधानसभा और संसद तक पहुंच चुका है, लेकिन इसके बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है। दरअसल, अभी तक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। बायर्स शनिवार-रविवार बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं और किसान प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। देखना यह होगा DM मेधा रूपम दोनों चुनौतियों से कैसे पार पाएंगीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं नोएडा की नई DM मेधा रूपम? पिता मुख्य चुनाव आयुक्त, शूटिंग खिलाड़ी होने के बाद बनीं IAS

डूब क्षेत्र में 5 लाख लोगों को मिलेंगे बिजली कनेक्शन!

नोएडा के छिजारसी गांव से लेकर ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा तक डूब क्षेत्र में 5 लाख से ज्यादा लोग निवास कर रहे हैं। इन लोगों को आज तक बिजली नहीं मिल पाई है। पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन देने पर रोक लगाई थी। यह रोक अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग जल्द ही बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर डीएम मेधा रूपम से मुलाकात कर सकते हैं। अब ये देखने वाली बात होगी क्या मेधा रूपम रोक हटाकर इन लोगों को बिजली कनेक्शन देंगीं।?

---विज्ञापन---

सरकारी योजनाओं का आम लोगों को कैसे दिलाएंगी लाभ

योगी सरकार ने आम लोगों को कई सरकारी योजनाओं को चलाया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जबकि होना यह चाहिए था कि गांव-गांव में सरकारी कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जाए। नई डीएम मेधा रूपम सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को ही हो, इस पर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज 1 सोसायटी में बिजली के बाद छाया पानी संकट, टैंकरों पर निर्भर 7 हजार परिवार

प्राधिकरण की योजनाओं पर रहेगी नजर

जिले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं चल रही हैं। इसके लिए कई योजनाओं अभी भी फाइल में सिमटी पड़ी हैं। मेधा रूपम के आगे इन योजनाओं को धरातल पर लाने की चुनौती रहेगी। इसके अलावा जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन्हें समय पर पूरा कराना भी चुनौती होगी।

योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को देंगी रफ्तार

ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर काम चल रहा है। यह दोनों योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मेधा रूपम के गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम बनने के बाद इन दोनों प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिल सकती है।

First published on: Aug 02, 2025 07:31 PM

संबंधित खबरें