Noida News: नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43.17 लाख की ठगी के मामले में राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उससे करोड़ों की ठगी की थी.
क्या है मामला ?
पीड़िता नोएडा के सेक्टर-62 की रहने वाली है. उन्होंने 31 अगस्त 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर उस पर अवैध फंडिंग का आरोप लगाया. इसके बाद उसे डिजिटल तरीके से गिरफ्तारी का भय दिखाया गया. कई फर्जी दस्तावेज भेजकर 43,17,000 रुपये की भारी रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली गई.
12वीं पास है आरोपी
साइबर थाना पुलिस की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मदन कुमार को हनुमानगढ़, राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी 12वीं पास है. लंबे समय से वह साइबर ठगी की वारदात में लिप्त था.
कमीशन लेता था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने बैंक खाते के जरिए साइबर गिरोह को नकद राशि निकालकर देता था, जिसके बदले कमीशन लेता था. मदन कुमार के बैंक खाते में 7.80 लाख की रकम ट्रांजैक्ट हुई थी, जिसे उसने सहयोगियों की मदद से नकद निकासी कर अपराधियों को सौंप दिया.
फ्रीज किए गए खाते
जांच के दौरान प्रयोग किए गए बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और अब घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को डराकर डिजिटल अरेस्ट और फर्जी दस्तावेज दिखाकर साइबर ठगी को अंजाम देता था.