---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा डिपो में 10 नई मिनी बसें मौजूद, परमिट और मेंटनेंस विवाद में नहीं हुआ संचालन शुरू

Greater Noida News: ग्रामीण इलाकों में बस सेवा को मजबूत करने के लिए भेजी गई नई मिनी बसें पिछले एक महीने से नोएडा डिपो में खड़ी धूल फांक रही हैं. ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 27, 2025 20:08

Greater Noida News: ग्रामीण इलाकों में बस सेवा को मजबूत करने के लिए भेजी गई नई मिनी बसें पिछले एक महीने से नोएडा डिपो में खड़ी धूल फांक रही हैं. इन बसों को नोएडा से देहात के दस रूटों पर चलाया जाना था, लेकिन परमिट और रखरखाव शुल्क से जुड़ी प्रक्रिया अटकने के कारण अब तक संचालन शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

10 रूटों पर चलनी थीं बसें

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिए 10 नई मिनी बसें उपलब्ध कराई गई थी. इन बसों को नोएडा से दादरी, जारचा के कलौंदा, रबुपुरा, जेवर और जहांगीरपुर सहित कुल दस रूटों पर चलाने की योजना थी. लेकिन, बसें आने के बाद से ही परमिट प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

---विज्ञापन---

रखरखाव शुल्क पर विवाद से अटका संचालन

परिवहन निगम के अनुसार जिन कंपनियों से ये बसें खरीदी गई हैं, उन्होंने रखरखाव शुल्क 9 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मांगा है. वहीं, अब तक निगम 3 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करता रहा है.तीन गुना अधिक शुल्क की इस मांग के चलते विवाद पैदा हो गया है, जिसके कारण बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है.

यात्रियों को हो रही परेशानी

बस सेवा ठप रहने से ग्रामीण और लोकल रूटों के यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. लोगों को मजबूरन ऑटो या निजी वाहनों से सफर करना पड़ रहा है, जिससे किराया और समय दोनों बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण सस्ती सार्वजनिक यात्रा सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है.

---विज्ञापन---

विवाद सुलझने के बाद ही शुरू होगा संचालन

ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी बसों के संचालन के लिए परमिट और रखरखाव शुल्क से संबंधित विवाद के निपटने के बाद ही संचालन शुरू किया जाएगा. इस पर लगातार चर्चा हो रही है, जल्द ही कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मथुरा के राया में हाइब्रिड मॉडल पर बसेगी हेरिटेज सिटी, 750 एकड़ में है पूरी योजना

First published on: Oct 27, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.