---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida : भंगेल एलिवेटेड रोड कब होगा शुरू? ट्रैफिक पुलिस ने 30 दिन के लिए एडवाइजरी की जारी 

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने हाजीपुर मार्ग पर एक महीने के लिए डायवर्जन लागू किया है। बताया जा रहा है कि भंगेल एलिवेटेड रोड पर अभी कई जगह पर गार्डर डालने से लेकर सड़क निर्माण, फिनिशिंग आदि निर्माण कार्य होने बाकी हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 19:15
Noida Traffic Advisory
Noida Traffic Advisory

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड का काम अंतिम चरण में है। इसका निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एलिवेटेड रोड के काम के चलते 30 दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से हाजीपुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की गाइडलाइन जारी की है। इस रूट पर करीब एक महीने तक एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य होगा।

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से लगा था जाम

---विज्ञापन---

शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने बिना किसी गाइडलाइन और सूचना के हाजीपुर मार्ग पर डायवजन लागू कर दिया था। जिसके चलते इस रूट पर भीषण जाम लग गया था। घंटों की मशक्कत के बाद जाम सुचारू हो पाया था। अपनी गलती से सबक सीखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को इस रूट के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए डायवर्जन लागू कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा सेक्टर 60, 50 व 76 से हाजीपुर की ओर जाने वाला यातायात बरौला टी प्वाइंट से बाये मुड़कर सलारपुर होते हुए लोटस बुलेवर्ड तिराहे से आगे की ओर जाएगा।

सेक्टर-62 जाने वाले इस रूट का करें प्रयोग

---विज्ञापन---

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि हाजीपुर से सेक्टर 62, 60, 50, 76 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहे से बाये मुड़कर सेक्टर 47 चौक होते हुए बरौला टी प्वाइंट से आगे की ओर जाएगा। इस दौरान इस रूट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी ने बताया कि लोगों को जाम से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। वहीं, इससे पहले भी कई बार भंगेल एलिवेटेड रोड के काम के चलते डायवर्जन लागू किया गया है।

गर्डर डालने से लेकर अन्य काम होना बाकी

भंगेल एलिवेटेड रोड पर अभी कई जगह पर गार्डर डालने से लेकर सड़क निर्माण, फिनिशिंग आदि निर्माण कार्य होने बाकी हैं। बरौला टी प्वाइंट चौराहे के पास भी स्टील गर्डर डालने का काम बाकी है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शनिवार से बरौला टी प्वाइंट के पास एलिवेटेड रोड पर पिलर संख्या 59 व 60 पर स्टील गर्डर रखे जा रहे हैं। इस रूट एक महीने के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। बताया जा रहा है कि इस रूट से रोजाना करीब 1 लाख लोग गुजरते हैं।

अप्रैल के अंत तक काम पूरा करने का टारगेट

नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अप्रैल के अंत तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है। हालांकि अभी छह से सात गॉर्डर और रोड पर काली परत करने का काम बचा है। इसके अलावा लूप के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे। जिसके चलते अप्रैल में यह टारगेट पूरा होता नहीं दिख रहा है। वहीं यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। निर्माण में 608 करोड रुपए खर्च किए जा रहे है। सूत्रों से पता चला है कि एलिवेटेड रोड जून माह के अंत तक शुरू हो पाएगा।

भंगेल एलिवेटेड रोड बनने से जाम होगा खत्म

बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, एलिवेटेड रोड का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

 


HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें