---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में परिवहन विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे Auto रिक्शा चालक, किसान यूनियन के साथ मिलकर किया चक्का जाम

Noida News: नोएडा में परिवहन खिलाफ के खिलाफ Auto व रिक्शा चालक सड़क पर उतर आए है। कथित शोषण का आरोप लगाकर मंगलवार को सैकड़ों ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक सड़कों पर उतर आए। चालकों ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-37 की ओर जाने वाले मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 15, 2025 13:01
Noida Auto Drivers Strikes
Noida Auto Drivers Strikes

Noida News: नोएडा में परिवहन खिलाफ के खिलाफ Auto व रिक्शा चालक सड़क पर उतर आए है। कथित शोषण का आरोप लगाकर मंगलवार को सैकड़ों ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक सड़कों पर उतर आए। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में चालकों ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-37 की ओर जाने वाले मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है।

परमिट के नाम पर उत्पीड़न का आरोप

भाकियू (भानु) के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और चालकों की समस्याएं सुनी। संगठन ने एआरटीओ पर फिटनेस, परमिट और अन्य दस्तावेजों के नाम पर अवैध वसूली और मानसिक उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए। प्रदर्शन करने वाले चालकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चालकों का उत्पीड़न नहीं रुका तो संगठन आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा।

---विज्ञापन---

सवारियों को हुई दिक्कत

प्रदर्शन के कारण सेक्टर 37 मार्ग पर यातायात घंटों तक प्रभावित रहा। राहगीरों और आम नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवारियों को Auto नहीं मिलने पर उनको कुछ दूर तक पैदल ही चलकर जाना पड़ा। सभी Auto चालकों ने पूर्व से योजना बनाकर एक साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर Auto के पहिये थम गए। मेट्रो से उतर कर Auto में बैठने वाली सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यह है मुख्य मांगे

प्रदर्शन करने वाले Auto चालकों का कहना है कि फिटनेस व परमिट प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए। अवैध वसूली पर रोक लगनी चाहिए। परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा चालकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। सड़क पर कई बार उनके साथ अभद्र व्यवहार कर दिया जाता है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा का चर्चित थार कांड, दूसरे पक्ष के 20 लोगों की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है मामला

First published on: Jul 15, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें