Uttar Pradesh Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी लापरवाह सोसायटियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। गुरुवार को अथॉरिटी अधिकारियों ने 2 सोसायटियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों सोसायटियों द्वारा सीवेज ट्रींटमेंट प्लांट (एसटीपी) को सही से नहीं चलाया जा रहा था। साथ ही खुले में गंदा पानी भी बहाया जा रहा था। जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने दोनों सोसायटियों पर एक्शन लिया है।
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
नोएडा अथॉरिटी की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 स्थित प्रतीक स्टाइलोम और सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के दो प्रबंधकों अनस खान और पीपी सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने इन सोसाइटियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अलावा जल प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण अधिनियम, वायु प्रदूषण अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि केस की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ ने दिए जांच के आदेश
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, पर्यावरणीय कानूनों, निर्दिष्ट जल अधिनियम 1974, वायु अधिनियम 1981 और ठोस अपशिष्ट 2000 एवं 2016 के उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम के सख्त निर्देश के बाद जल विभाग ने की है। कुछ दिन पहले प्राधिकरण के सीईओ निरीक्षण करते हुए सेक्टर-98 में पहुंचे थे। यहां उनको काफी बदबू मिली थी। इसके बाद सीईओ ने सोसायटी की जांच के आदेश दिए थे।
एक्शन रहेगा जारी
सीईओ डॉ. लोकेश एम का कहना है कि शहर को साफ और सुंदर बनाना उनका लक्ष्य है। पिछले निरीक्षण के दौरान सोसायटियों के आसपास नालों में काफी गंदगी मिली थी। जिसके बाद ऐसी सोसायटियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोसायटी प्रबंधन को इसे दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। अगर इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।