Noida News: किसानों के लंबित मामलों को लेकर एक बार फिर नोएडा में आंदोलन का माहौल बन गया है. सेक्टर-5 स्थित हरौला बारातघर में बुधवार सुबह से ही सैकड़ों किसान जुटने लगे, जिन्होंने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी कर ली है. किसानों का कहना है कि तीन अक्टूबर को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में उनके मुद्दों को शामिल नहीं किया गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.
पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने प्राधिकरण कार्यालय के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. दोपहर तक किसान नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
81 गांव से जुड़ा है मामला
भारतीय किसान यूनियन (मंच) के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों का कहना है कि 81 गांवों से जुड़े मुआवजा, आबादी निस्तारण और प्लॉट आवंटन के मामले वर्षों से लंबित हैं. उनका आरोप है कि शासन और प्राधिकरण बार-बार आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
आंदोलन की चेतावनी
भाकियू मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने वार्ता नहीं की, तो आंदोलन का दायरा और बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी में 3 टावरों के लिए एफएआर को मंजूरी, एओए ने जताया विरोध










