नोएडा: नोएडा में अवैध पार्किंग की समस्या विकराल है। शुक्रवार को Noida Authority की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई जगह गंदगी और अवैध पार्किंग नजर आई। इस बात से नाराज सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
भूमिगत और सरफेस पार्किंग खाली थी, सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े मिले
जानकारी के मुताबिक सीईओ निरीक्षण के दौरान औद्योगिक नोएडा सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में पहुंची। यहां उन्हें नालियों में गंदगी और जगह-जगह कचरा दिखा। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने पाया कि उद्योग मार्ग के पास बनी भूमिगत और सरफेस पार्किंग खाली पड़ी थीं। जबकि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े हैं।
सीईओ ने ठेकेदार पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
नाराज सीईओ ने सेक्टर के सफाई कर्मचारियों को हटाने और ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। आगे कार्रवाई करते हुए सीईओ ने सुपरवाइजर और इंस्पेक्टर के खिलाफ unfavorable entry जारी की है, जो उनके ड्यूटी बुक में दर्ज होगी।