---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा प्राधिकरण सीईओ का फरमान, ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Noida News: सीईओ लोकेश एम अवैध इमारतों के सीवर कनेक्शन काटे जाएं। शहर में जल आपूर्ति मानक के अनुसार उपलब्ध कराई जाए। सभी वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक रोजाना अपने क्षेत्र में स्थापित सभी स्ट्रीट लाइट को क्रियाशील रखने के लिए भ्रमण करें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 2, 2025 23:20
Noida News, Noida Authority, नोएडा खबर, नोएडा प्राधिकरण, ताजा खबर, Latest News
नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम बात करते हुए

Noida News: नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान सीईओ ने सभी अवर अभियंता और प्रबंधक को सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर उसी दिन समाधाना करने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने जल-सीवर और विद्युत यांत्रिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

अवैध इमारतों के काटे जाएंगे सीवर कनेक्शन

सीईओ लोकेश एम अवैध इमारतों के सीवर कनेक्शन काटे जाएं। शहर में जल आपूर्ति मानक के अनुसार उपलब्ध कराई जाए। सभी वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक रोजाना अपने क्षेत्र में स्थापित सभी स्ट्रीट लाइट को क्रियाशील रखने के लिए भ्रमण करें। अगर कोई लाइट खराब है वह हर हाल में अगले दिन तक ठीक हो जाए। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, अंडरपास और आंतरिक सड़कों पर लाइटों का सुचारू रूप से काम सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी काम के आगणन के गठन से पहले स्थल की माप सुनिश्चित की जाए। इसके बाद ही सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए के लिए उसे प्रस्तुत किया जाए।

---विज्ञापन---

ऐप और हेल्पलाइन नंबर रहेंगे एक्टिव

सीईओ ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण के लिए बने नोएडा स्मार्ट एलईडी ऐप व हेल्पलाइन नंबर-18001029574 को पूरी तरह क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। अक्सर यह सिस्टम खराब होने से लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अगर लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन जन शिकायतों और प्राप्त फोन कॉल का संपूर्ण निस्तारण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।

फोन जरूर उठाएं

सीईओ ने सभी वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और अवर अभियंता को साफ तौर पर कहा कि आम लोगों के फोन जरूर उठाएं। लोगों की शिकायतों का समाधान करना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 02, 2025 11:20 PM

संबंधित खबरें