---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में वाहनों के शोर का नहीं होगा असर, एलिवेटेड रोड पर लगाए जाएंगे साउंड बैरियर

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण जून-2020 में शुरू हुआ था। वर्तमान में परियोजना की निर्माण लागत 608 करोड़ 61 लाख रुपये है। कार्य पूरा होने की पहली तिथि दिसंबर-2022 प्रस्तावित थी। लेकिन विभिन्न कारणों से इस परियोजना में कार्य पूरा होने की कई तिथियां बढ़ती रहीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 5, 2025 22:27
Noida Authority, Noida News, Noida Bhangel elevated road, Sound barriers, Bhangel elevated road, Noida, नोएडा प्राधिकरण, नोएडा समाचार, नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड, ध्वनि अवरोधक, भंगेल एलिवेटेड रोड, नोएडा
भंगेल एलिवेटेड रोड

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 4.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ भारी आबादी रहती है। इन लोगों को शोर से बचाने के लिए एलिवेटेड रोड पर साउंड बैरियर लगाए जाएंगे। इसकी लागत का आकलन करने के लिए एक अनुमान तैयार करने के निर्देश वर्क सर्किल-8 को जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

सड़क पर लेन मार्किंग का चल रहा काम

भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण जून-2020 में शुरू हुआ था। वर्तमान में परियोजना की निर्माण लागत 608 करोड़ 61 लाख रुपये है। कार्य पूरा होने की पहली तिथि दिसंबर-2022 प्रस्तावित थी। लेकिन विभिन्न कारणों से इस परियोजना में कार्य पूरा होने की कई तिथियां बढ़ती रहीं। प्राधिकरण की इस परियोजना की निर्माण एजेंसी सेतु निगम है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड और उसके ऊपर की सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है। सड़क पर लेन मार्किंग का काम चल रहा है जो अपने अंतिम चरण में है। यह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से 20 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद, शासन ने सड़क निर्माण को दी 65.50 करोड़ की मंजूरी

50 इमारतों में लगाई जाएगी फाइबर शीट

प्राधिकरण ने सेक्टर-82 से भंगेल की ओर आने वाली सड़क के लिए बालकनी को तोड़ा गया है। यहां दो इमारतें आड़े आ रही थीं। इन्हें बचाने के लिए 90 मीटर की दूरी में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम कर दी गई है। इन दोनों इमारतों के साथ-साथ करीब 50 इमारतों की एलिवेटेड रोड से दूरी बहुत कम है। इसी वजह से सुरक्षा के तौर पर प्राधिकरण इस 90 मीटर के दायरे में फाइबर शीट (व्यू कटर) लगाएगा। चादरों की वजह से एलिवेटेड रोड से मकान दिखाई नहीं देंगे। इस काम के लिए सेतु निगम से सलाह ली गई है। निगम ने फाइबर शीट की कीमत 2800 रुपये प्रति मीटर बताई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम, 3 महीने में तैयार होगी डीपीआर

बारिश हो रहा जलभराव

भंगेल एलिवेटेड रोड भले ही बनकर तैयार हो गया हो। लेकिन नीचे की सड़क सेक्टर 40 से 82 तक दोनों तरफ खस्ताहाल है। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यह सड़क सेतु निगम को बनानी है, लेकिन निगम ने काम शुरू नहीं किया है। सड़क उखड़ी हुई है, थोड़ी सी बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जा रहा है। बाकी सड़क भी जलभराव के कारण उखड़ रही है।

First published on: Aug 05, 2025 10:27 PM

संबंधित खबरें