---विज्ञापन---

Chhath Puja 2022: आज और कल नोएडा-गाजियाबाद के इन रास्तों पर जाने से बचें, Traffic Police ने जारी की एडवाइजरी

Chhath Puja 2022: नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) समारोह के लिए रविवार और सोमवार के लिए कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic diversions) के लिए एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है। नोएडा पुलिस ने अपील की है कि विभाग की ओर से बंद रास्तों की जगह दूसरे रास्तों का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 30, 2022 16:22
Share :

Chhath Puja 2022: नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) समारोह के लिए रविवार और सोमवार के लिए कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic diversions) के लिए एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है।

नोएडा पुलिस ने अपील की है कि विभाग की ओर से बंद रास्तों की जगह दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। नोएडा से कालिंदी कुंज, सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों और गाजियाबाद के जीटी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

---विज्ञापन---

कालिंदी कुंज की ओर जाने वाला मार्ग डायवर्ट

नोएडा के डीसीपी (यातायात) गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कई श्रद्धालु कालिंदी कुंज स्थित यमुना में छठ की पूजा करेंगे, जिसके लिए यहां ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ये वाहन दिल्ली जाने के लिए डीएनडी फ्लाईवे का सहारा लेंगे। जरूरत पड़ी तो हल्के मोटर वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।

सूरजपुर और कुलेसरा में भी रूट बदले

ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा से सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी डायवर्जन किया है। सूरजपुर से फेज 2 की ओर जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन पर किसान चौक की ओर भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने अपने घरों की छतों पर छठ पूजा की व्यवस्था की है। इसके अलाना सेक्टर-21ए के नोएडा स्टेडियम में भी व्यवस्था है।

गाजियाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार तक के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। गाजियाबाद के एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि भारी वाहन जीटी रोड से मोहन नगर तक नहीं जाएंगे। ये वाहन सिद्धार्थ विहार के रास्ते NH-9 से होकर जाएंगे और यूपी गेट व दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। इसी तरह गौर चौक से इंदिरापुरम तक भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं है।

हिंडन नदी में छोड़ा इतना पानी

एसपी यातायात ने बताया कि हज हाउस, हिंडन श्मशान घाट, वसुंधरा रेलवे लाइन और इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पार्क के पास भक्तों के लिए पार्किंग क्षेत्र भी निर्धारित किए गए हैं। कोशिश है कि हिंडन किनारे की ओर जाने वाली सभी सड़कों को यातायात मुक्त रखा जाए। बता दें कि यूपी के सिंचाई विभाग ने प्रदूषण को दूर करने के लिए हिंडन नदी में 1,400 क्यूसेक पानी छोड़ा है।

निगरानी को लगाए 70 स्थानों पर CCTV

जानकारी के मुताबिक छठ पूजा के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने 58 घाट चिह्नित किए हैं। महापौर आशा शर्मा ने बताया कि हमने अर्थला में एक जैसे जलाशयों पूजा के लिए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि भीड़ की आवाजाही पर नजर रखने के लिए 70 से ज्यादा स्थानों पर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सांसद वीके सिंह हेलिकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

इस बार पूजा के दो दिन गाजियाबाद के सांसद और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह हिंडन घाट पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा करेंगे।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 30, 2022 04:22 PM
संबंधित खबरें