---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध निर्माण, 90 लोगों के खिलाफ FIR

Greater Noida News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर की गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 24, 2025 12:08
Noida International Airport
नोएडा एयरपोर्ट (प्रतिकात्मक फोटो)

Greater Noida News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर की गई. बताया जा रहा है कि कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद संबंधित लोग एयरपोर्ट की जमीन पर निर्माण कार्य करते रहे.

कई गांवों में जारी था निर्माण

अवैध निर्माण नगला हुकुम सिंह, रन्हेरा, क्रैवा और करौली बांगर सहित आसपास के कई गांवों में किया जा रहा था. ये गांव एयरपोर्ट के फेज-2 के दायरे में आते हैं, जहां सरकार ने पहले ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके बावजूद कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था.

---विज्ञापन---

बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं रुका निर्माण

जिला प्रशासन की ओर से इन गांवों के लोगों को बार-बार चेतावनी और नोटिस दिए गए थे कि अधिग्रहित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य सख्त रूप से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद निर्माण जारी रहने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस ने 90 लोगों पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

सरकारी संपत्ति को नुकसान

प्रशासन का कहना है कि अधिग्रहित भूमि पर इस तरह के अवैध निर्माण से शासन की छवि धूमिल हो रही है और राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंच रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट परियोजना के फेज-2 में भूमि अधिग्रहण पूरा

बता दें कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट के फेज-2 के लिए आसपास के कई गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है. अधिग्रहण के बाद प्रशासन ने यह स्पष्ट आदेश दिया था कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निजी निर्माण या कब्जा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके बावजूद कुछ लोगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: बर्थडे पार्टी में हुए हमले में युवक की मौत, विधायक ने सीएम से कराई पीड़ित की बात

First published on: Oct 24, 2025 12:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.