Yamuna Authority: नोएडा एयरपोर्ट के पास औद्योगिक सिटी बसाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। अब इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर सिटी बसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे यमुना सिटी के सेक्टर-10 में बसाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 206 एकड़ में विकसित होने वाली कलस्टर सिटी से 800 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। साथ ही 30 हजार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
इसी महीने 50 एकड़ भूमि होगी आवंटित
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार से हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर की मंजूरी मिली है। इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि क्लस्टर में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड को 50 एकड़ भूमि पर इसी महीने आवंटित कर दी जाएगी। कंपनी घरेलू उपकरणों जैसे पंखे, एयर कंडीशनर, कूलर, लाइटिंग उत्पाद, स्विचगियर और केबल आदि का निर्माण करेगी। इसका उत्पादन वर्ष 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।
ईएमसी-2 योजना के तहत होगी विकसित
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा कुल 66 औद्योगिक प्लॉट और एक 16 एकड़ का फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स भी विकसित करेगा, जिसमें 176 रेडी टू मूव इन यूनिट तैयार की जाएंगी, जो स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों के लिए होंगी। परियोजना को सरकार की ईएमसी-2 योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
केंद्र सरकार देगी 144 करोड़ रुपये
सीईओ ने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार 144 करोड़ रुपये की राशि केंद्र से स्वीकृत है और यमुना अथॉरिटी 340 करोड़ से अधिक की लागत वहन करेगा। इसमें सड़कें, बिजली, जल आपूर्ति और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके बनने के बाद क्षेत्र का भी तेजी से भी विकास होगा।