Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के पूरा होने के बाद कल यानी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट किया जाएगा. इस दो दिवसीय प्रक्रिया के दौरान चार फ्लाइट्स एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगी.
परखी जाएगी तकनीकी तैयारी
डीजीसीए की टीम इन उड़ानों के दौरान एयरपोर्ट की सभी तकनीकी और सुरक्षा प्रणालियों का गहन परीक्षण करेगी. इसमें रनवे की सतह, नेविगेशन सिस्टम, रडार, संचार उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं की जांच शामिल होगी. परीक्षण के दौरान एक विशेष विमान, जिसमें अत्याधुनिक सेंसर और कैलिब्रेशन उपकरण लगे होंगे वो उड़ान भरेगा और उतरेगा.
सफल परीक्षण के बाद मिलेगी एनओसी
यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस परीक्षण के सफल रहने पर डीजीसीए एयरपोर्ट को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान करेगा. इसके बाद एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा, जो उड़ानों के संचालन के लिए जरूरी है.
एयर इंडिया का विमान भी उड़ान भरेगा
परीक्षण के दौरान एयर इंडिया का विमान भी उड़ान भरेगा, जिससे सभी क्षेत्र की कार्यक्षमता को परखा जाएगा. यदि सभी मानक जांचों में एयरपोर्ट सफल रहता है, तो दिसंबर से यहां से नियमित विमान सेवाओं के शुरू होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा सिटी में 2 जापानी कंपनी करेंगी 900 करोड़ का निवेश, Automobile का बनेगा हब










