---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में 210 Hotspot पर लगेंगे 370 CCTV, नाइटलाइफ होगी सुरक्षित

Noida News: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले में 210 संवेदनशील हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां 370 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी की जाएगी. इन स्थानों में बाजार, मेट्रो स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 6, 2025 17:03

Noida News: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले में 210 संवेदनशील हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां 370 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी की जाएगी. इन स्थानों में बाजार, मेट्रो स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल हैं. यहां स्थानीय थाने, पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस टीमें भी सक्रिय रहेंगी.

रात में भी सुरक्षित रहेगा नोएडा

नोएडा को एक नाइटलाइफ सिटी के रूप में पहचान मिलने के साथ ही कामकाजी महिलाओं और छात्राओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन लगातार सतर्क और सक्रिय है. पुलिस ने जानकारी दी कि पहले से लग चुके 350 कैमरों के अलावा हाल ही में 20 और कैमरे लगाए गए हैं, जिससे इन इलाकों में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.

---विज्ञापन---

कई स्तरों पर हो रही निगरानी

इन चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर पीआरवी वाहन, स्थानीय थाना पुलिस और महिला सुरक्षा दल निरंतर निगरानी में रहेंगे. इन कैमरों के जरिए हर संदिग्ध गतिविधि पर फौरन प्रतिक्रिया दी जा सकेगी.

मिशन शक्ति से मिल रही है मजबूती

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना (फेज 5.0) जिले में नई ऊर्जा के साथ चल रही है. हर थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं और विशेष महिला पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

---विज्ञापन---

महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

अब तक 630 महिला बीट पुलिसकर्मी द्वारा 305 स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं. 16,000 से अधिक महिलाओं को अधिकारों, हेल्पलाइन, साइबर सुरक्षा और संवेदनशीलता से जुड़े मामलों की जानकारी दी गई है. स्कूल, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप, फैक्ट्रियों और सोसायटीज में जाकर महिला टीम नियमित संवाद और सलाह दे रही है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, जानें किस दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

First published on: Oct 06, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.