UP By Election 2024: उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा और बीजेपी में जंग तेज हो गई है। इस बीच लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने खलबली मचा दी है। निषाद पार्टी के कार्यकर्तााओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर सत्ताईस का खेवनहार नाम से पोस्टर लगाया है। ऐसे में अब ये होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है।
उपचुनाव में निषाद पार्टी के संजय निषाद दो सीटें मांग रहे थे। निषाद पार्टी मिर्जापुर जिले की मझवां और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट बीजेपी से मांग रही थी। दोनों सीटों पर 2022 के चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि बीजेपी ने इस बार निषाद पार्टी की मांग ठुकरा दी। संजय निषाद काफी दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। इस दौरान उन्होंने सीटों को लेकर जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इस बात पर मानें संजय निषाद
जेपी नड्डा ने मुलाकात के दौरान संजय निषाद को यह आश्वासन दिया कि योगी सरकार दिवाली के बाद निषाद समुदाय को एससी आरक्षण का लाभ दिलाने के काम करेगी। इसके बाद संजय निषाद बिना सीट शेयरिंग किए ही गठबंधन धर्म निभाने की बात कही। बता दें कि निषाद पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है होर्डिंग में ऊपर की ओर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह की तस्वीरें लगाई गई हैं। वहीं इसके दूसरी ओर यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक की तस्वीरें लगी हैं।
ये भी पढ़ेंः सीट नहीं मिली फिर भी BJP का समर्थन क्यों कर रहे संजय निषाद? 2027 के लिए कर दिया बड़ा दावा
पोस्टर पर निषाद पार्टी के प्रवक्ता अजय सिंह की तस्वीर भी है। होर्डिंग को देखने पर लगता है कि इसे अजय सिंह या उनके समर्थक ने लगवाया होगा। बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग दोनों दलों के बीच ऑल इज वेल का संदेश देने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः आदित्य ठाकरे के लिए एकनाथ शिंदे का खास प्लान, वर्ली सीट पर इस दिग्गज चेहरे को बना सकते है उम्मीदवार