---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘निक्की का पति न आदमी न हैवान, कसाई है’, विपिन के एनकाउंटर से पहले पिता का छलका दर्द

Nikki Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विवाहिता निक्की के मर्डर केस में पुलिस ने उसके पति विपिन को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारी। उसने पुलिस को बयान दिया कि उसे अपनी किए पर कोई पछतावा नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 24, 2025 15:24
nikki hatyakand
ग्रेटर नोएडा में निक्की के पति का एनकाउंटर

Nikki Dowry Murder Case: ‘यह शख्स न आदमी है या इनसान, यह कसाई है, जिसकी हिंसा से बचाकर बेटी निक्की को हम घर ले आए थे, लेकिन समाज के दवाब के आगे उसके ससुराल वाले आए और दोबारा ऐसा न होने का वादा कर निक्की को साथ ले गए। अब उन्हें वो मिल गया जो वो चाहते थे’ यह कहना था मृतका निक्की के पिता का, जो निक्की की मौत पर आंसू बहा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वह बेटी के पास पहुंचे तो निक्की 70 प्रतिशत जल चुकी थी और नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी मम्मा को थप्पड़ मारा और आग लगा दी..’, ग्रेटर नोएडा दहेज कांड में 7 साल के बेटे का छलका दर्द

बड़ी बेटी ने फोन पर क्या कहा

निक्की के पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कंचन ने फ़ोन करके बताया कि क्या हुआ है। हम अस्पताल पहुंचे। ये लोग उसे आग लगाकर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब ​​हम पहुंचे तो वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी। उन्होंने सफ़दरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां निक्की को मृत घोषित कर दिया गया। इन दरिंदों ने किसी की बेटी के साथ ऐसा करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि हमने उसे कैसे पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी कैसे करवाई। क्या उन्हें किसी की बेटी को जलाते हुए दुख नहीं हुआ? उन्हें फांसी होनी चाहिए… मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ।

---विज्ञापन---

मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद विपिन को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। अस्पताल में एएनआई से बात करते हुए निक्की के पति विपिन ने कहा, मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई। पत्नी की पिटाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाटी ने कहा, पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है”। इससे पहले निक्की भाटी के परिवार ने आज कसाना पुलिस स्टेशन के बाहर न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस में पुलिस ने किया एनकाउंटर, पति के पैर में पुलिस ने मारी गोली

सास ने मिट्टी का तेल डाला, पति ने लगाई आग

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी। “उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। वे दहेज की मांग करते रहे; अब उनकी माँगें पूरी हो गई हैं। मैंने अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने कार की माँग की और इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।”

यह भी पढ़ें: निक्की को जिंदा जलाने के आरोपी पति का पहला बयान, पैर में गोली लगने के बाद क्या बोला?

7 साल के बेटे ने बताया क्या हुआ

‘मेरी मां के उपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा फिर लाइट से आग लगा दी। यह दर्द छलका 7 साल के बेटे का, जिसकी आंखों के सामने उसकी मां को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला गया। वारदात 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में घटी। मां निक्की की मौत से बेटा सदमे में हैं। मौके पर मौजूद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से पति और उसका परिवार कैसे दरिंदगी की हदें पार कर रहा है।

First published on: Aug 24, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.