Nikki Dowry Murder Case: ‘यह शख्स न आदमी है या इनसान, यह कसाई है, जिसकी हिंसा से बचाकर बेटी निक्की को हम घर ले आए थे, लेकिन समाज के दवाब के आगे उसके ससुराल वाले आए और दोबारा ऐसा न होने का वादा कर निक्की को साथ ले गए। अब उन्हें वो मिल गया जो वो चाहते थे’ यह कहना था मृतका निक्की के पिता का, जो निक्की की मौत पर आंसू बहा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वह बेटी के पास पहुंचे तो निक्की 70 प्रतिशत जल चुकी थी और नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
#WATCH | Greater Noida, UP | Accused of murdering his wife Nikki over dowry demands, Vipin Bhati brought to the hospital for treatment, after he was shot in the leg during an encounter with the police. pic.twitter.com/DZMuAenvX5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 24, 2025
यह भी पढ़ें: ‘मेरी मम्मा को थप्पड़ मारा और आग लगा दी..’, ग्रेटर नोएडा दहेज कांड में 7 साल के बेटे का छलका दर्द
बड़ी बेटी ने फोन पर क्या कहा
निक्की के पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कंचन ने फ़ोन करके बताया कि क्या हुआ है। हम अस्पताल पहुंचे। ये लोग उसे आग लगाकर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब हम पहुंचे तो वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी। उन्होंने सफ़दरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां निक्की को मृत घोषित कर दिया गया। इन दरिंदों ने किसी की बेटी के साथ ऐसा करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि हमने उसे कैसे पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी कैसे करवाई। क्या उन्हें किसी की बेटी को जलाते हुए दुख नहीं हुआ? उन्हें फांसी होनी चाहिए… मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ।
मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई
STORY | Noida dowry murder accused shot in leg while trying to flee custody: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2025
A man accused of setting his wife ablaze over a dowry demand of Rs 36 lakh was shot in his leg by police while fleeing custody on Sunday in Greater Noida, an officer said.
READ:… pic.twitter.com/GficIKnVGz
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद विपिन को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। अस्पताल में एएनआई से बात करते हुए निक्की के पति विपिन ने कहा, मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई। पत्नी की पिटाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाटी ने कहा, पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है”। इससे पहले निक्की भाटी के परिवार ने आज कसाना पुलिस स्टेशन के बाहर न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस में पुलिस ने किया एनकाउंटर, पति के पैर में पुलिस ने मारी गोली
सास ने मिट्टी का तेल डाला, पति ने लगाई आग
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी। “उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। वे दहेज की मांग करते रहे; अब उनकी माँगें पूरी हो गई हैं। मैंने अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने कार की माँग की और इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।”
यह भी पढ़ें: निक्की को जिंदा जलाने के आरोपी पति का पहला बयान, पैर में गोली लगने के बाद क्या बोला?
7 साल के बेटे ने बताया क्या हुआ
इस बच्चे के सामने इसकी माँ को ज़िंदा जला कर मार डाला इसके बाप ने , केवल दहेज के लिए 🥺
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) August 23, 2025
ग्रेटर नोएडा में पायला भाटी को उसके पति ने ज़िंदा जला कर मार डाला उसके बच्चे के सामने , मासूम को सुनिए आपका कलेजा फट जाएगा 🥹#Noida #GreaterNoida #noidapolice pic.twitter.com/x4XdBVVOoA
‘मेरी मां के उपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा फिर लाइट से आग लगा दी। यह दर्द छलका 7 साल के बेटे का, जिसकी आंखों के सामने उसकी मां को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला गया। वारदात 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में घटी। मां निक्की की मौत से बेटा सदमे में हैं। मौके पर मौजूद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से पति और उसका परिवार कैसे दरिंदगी की हदें पार कर रहा है।