ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है। परिवार का आरोप है कि निक्की के पति ने उसे आग के हवाले कर दिया और इसमें वह बुरी तरह जल गई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अब निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें कई बातों का जिक्र किया गया है।
मामले में आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सत्यवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी। निक्की की मौत के बाद उसकी बहन कंचन ने सास और देवर विपिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कंचन ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
एफआईआर के मुताबिक, घटना 21 अगस्त शाम 5 बजकर 30 मिनट की है। कंचन के अनुसार, पहले विपिन ने निक्की की पिटाई की और फिर मामला बढ़ गया। आरोप है कि सास दयावती ने तेजाब उठाकर विपिन को पकड़ाया। विपिन ने निक्की के ऊपर तेजाब डाल दिया और फिर आग लगा दी। कंचन का कहना है कि उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
एफआईआर में कंचन ने बताया कि उसका पति रोहित और ससुर सत्यवीर भी मौजूद थे। पड़ोसियों की मदद से पहले उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद वहां से निक्की को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : निक्की हत्याकांड मामले में नया अपडेट, सिलेंडर ब्लास्ट दावे की क्या है सच्चाई?
इस घटना को लेकर पुलिस ने BNS 103(1), 115(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। NCW ने उत्तर प्रदेश के DGP से जवाब तलब किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है।