Nepal Plane Crash: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की ओर से नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) में मारे गए गाजीपुर (Ghazipur) जिले के चार लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि उनके पार्थिव शरीर को गाजीपुर लाने का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है।
गाजीपुर के इन चार युवकों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक विमान हादसे में मारे गए पांच भारतीयों में से चार अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (25), अनिल कुमार राजभर (25) और सोनू जायसवाल (30) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। बताया गया है कि चारों युवक दोस्त थे।
#UPCM @myogiadityanath ने नेपाल विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिवारीजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 17, 2023
विमान में 72 लोग सवार था, 71 के शव मिले
सभी लोग विमान में यात्रा कर रहे थे। येती एयरलाइंस का विमान रविवार सुबह नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे पर उतरने से कुछ मिनट पहले क्रेश होकर खाई में गिर गया था। विमान में 72 लोग सवार थे। नेपाल सेना के प्रवक्ता नारायण सिवाल ने बताया कि मंगलवार को दुर्घटना स्थल से दो और शव बरामद किए गए। अब मृतकों की कुल संख्या 71 हो गई है।
और पढ़िए –Bihar Hindi News: सांसद प्रदीप कुमार के बाद आरजेडी के इस मंत्री ने भी दिया बड़ा बयान, जानें…
CM ऑफिस की ओर से किया गया ट्वीट
सीएम योगी कार्लालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से नेपाल विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए यूपी के जनपद गाजीपुर के लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिवारीजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मृतकों के पार्थिव शरीर लाने में होने वाले व्यय का वहन भी @UPGovt करेगी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By