Muzaffarnagar Lok Sabha election result 2024: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा के हरेंद्र सिंह मलिक चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के संजीव बालियान को चुनाव हरा दिया है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट है। इस सीट पर 2014 और 2019 में में लगातार दो बार चुनाव जीतकर बीजेपी के संजीव कुमार बालियान संसद पहुंचे थे। फिलहाल बीजेपी हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार पूर्व विधायक संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच की अनबन बीजेपी की इस हार एक कारण हो सकती है। दरअसल, संगीत सोम राजपूत समाज से आते हैं और उनका यह आरोप है कि वह पिछला विधानसभा चुनाव बालियान के चलते हारे थे। कई बार वह खुले मंच से बालियादव को वोट न देने की अपील करते सुने गए थे।
इस बार थ्रा त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस बड़ी सीट पर बीजेपी और आरएलडी एक साथ चुनाव मैदान में थी। इस सीट से INDIA गठबंधन ने सपा के हरेंद्र सिंह मलिक को अपना प्रत्याशी चुना था। बता दें कि इस सीट पर कुल करीब 42 फीसदी सवर्ण वोट बैंक है। इनके अलावा 18 फीसदी एससी और एसटी वोटर्स हैं। वहीं, इस सीट पर मुस्लिम वोट बैंक का भी दबदबा है, यहां 20 फीसदी मुस्लिम और 12 फीसदी जाट मतदाता हैं।