Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के वीवीआईपी घाट पर अपने पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां विसर्जित (Asthi Visarjan) करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भी मौजूद हैं।
निजी विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव सुबह अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां से अपने निजी विमान से पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल यादव बमरौली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अखिलेश यादव यहां से सीधे संगम स्थित वीवीआईपी घाट पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पुलिस स्टीमर से अपने पिता की अस्थियां संगम में विसर्जित कीं।
अभी पढ़ें – तृतीय श्रेणी शिक्षकों का शहीद स्मारक पर आंदोलन शुरू, तीन शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे
प्रयागराज के 'संगम' में श्रद्धेय नेताजी का अस्थि विसर्जन। pic.twitter.com/v2zOAGPMjC
---विज्ञापन---— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2022
कभी नेताजी ने जताई थी संगम की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट्स और समाचार एजेंसियों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी अस्थियों को संगम में विसर्जित कर दिया जाए। इस दौरान डिंपल यादव और शिवपाल यादव समेत मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार मौजूद रहे। अस्थि विसर्जन के बाद 21 अक्टूबर को सैफई में ‘शांति पाठ’ का आयोजन किया जाएगा।
सैफई में तेरहवीं नहीं सिर्फ शांति पाठ होगा
जानकारी के मुताबिक हिंदू मान्यताओं के अनुसार तेरहवी का आयोजन होते है, लेकिन सैफई की परंपराएं अलग है। परंपरा के तहत मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं नहीं की जाएगी। इस दिन सिर्फ ‘शांति पाठ’ होगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी संस्थापक 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था। सुबह 8:16 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सैफई के मेला ग्राउंड में किया गया।
अभी पढ़ें – पटेल नगर विधायक राजकुमार आनंद हो सकते हैं मंत्री, सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजा पत्र
17 अक्टूबर को हरिद्वार में भी हुई था अस्थि विसर्जन
बता दें कि संगम से पहले हरिद्वार में भी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित की गई थीं। यहां भी अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव समेत परिवार के काफी लोगों के साथ सैफई से जौली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे थे। यहां से सभी लोग काफिले में सवार होकर सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पुरोहितों ने अनुष्ठान कराया था।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By