Mukhtar Ansari Banda Jail: माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आधी रात को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के आईसीयू जोन को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है। भाई अफजाल अंसारी ने मुख्तार की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने मुख्तार को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है।
मामले पर जिला प्रशासन और पुलिस ने साधी चुप्पी
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन के सभी जिम्मेदार इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर दो दिन पूर्व ही शासन ने एक जेलर और दो डिप्टी जेल को निलंबित किया था। मुख्तार ने जज को लिखे अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि उसे 19 मार्च को जो खाना दिया गया था, उसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है।
जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
Mukhtar Ansari | #MukhtarAnsari pic.twitter.com/HeoXzLAysC
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 26, 2024
मुख्तार अंसारी ने स्लो प्वाइजन देने का लगाया था आरोप
अपनी वर्चुअल पेशी में माफिया मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था। पिछले तकरीबन एक हफ्ते से लगातार मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब चल रही थी। रात में ज्यादा सीरियस होने पर गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और परिवार दोपहर तक बांदा पहुंच जाएगा।
मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी. बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज के आईसीयू शिफ्ट किया गया. पेट में दर्द की शिकायत थी. कल टॉयलेट जाते वक्त गिर पड़ा. मुख्तार ने खाने में धीमा जहर देने की आशंका जताई थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी में कहा था ऐसा लग रहा जैसे मर जायेगा..@Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/WQDBKsDJjW
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) March 26, 2024
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार की मदद करने वाले जेलर वीरेंद्र वर्मा सस्पेंड, जांच में हुआ ये खुलासा
जेल अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज को लिखा था लेटर
बताया जाता है कि जेल अधीक्षक ने मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा मेडिकल कॉलेज को एक लेटर लिखा था। इसमें मुख्तार को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया था। वहीं, जब मेडिकल कॉलेज की टीम जेल पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखा कि उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां वह आईसीयू में है।
यह भी पढ़ें: जनता तो छोड़िए, खुद का भी नहीं मिला वोट; कौन है यह उम्मीदवार?