Mukhtar Ansari: पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया और नेता रहे मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बांदा जेल में मदद करने वाले जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। वर्तमान में वीरेंद्र वर्मा सुल्तानपुर जेल के जेलर पद पर तैनात थे। जांच के बाद शासन ने उनके खिलाफ कदम उठाया है।
बांदा जेल में साल 2021 से बंद है मुख्तार अंसारी
जानकारी के मुताबिक यूपी की बांदा जेल में वर्ष 2021 से माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। अंसारी के खिलाफ कई गंभीर आरोपों के मुकदमे चल रहे हैं। ऐसे में बांदा में तैनाती के दौरान आरोप है कि जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने माफिया मुख्तार अंसारी की मदद की थी। जेल में माफिया से मिलने के लिए आने वाले मुलाकातियों और बाहरी चीजों को पहुंचाने का आरोप है।
Uttar Pradesh | Sultanpur jail's jailer Virendra Kumar, accused of helping gangster-politician Mukhtar Ansari, suspended. He is accused of helping Ansari during his posting at Banda jail.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 14, 2023
---विज्ञापन---
डीआईजी जेल प्रयागराज ने शासन को भेजी थी रिपोर्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मामले की जानकारी सामने आने पर शासन स्तर से जांच के आदेश दिए गए थे। इसके बाद डीआईजी जेल प्रयागराज ने अपनी जांच शुरू की, जिसमें बांदा जेल में तैनात तत्कालीन जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को दोषी पाया गया है। इसके बाद शासन ने जेलर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
अवधेय राय हत्याकांड में मिली है उम्रकैद
बता दें कि पिछले महीने ही माफिया मुख्तारी अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड के मामले में वाराणसी की एमपी एमएलएक कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी है। हालांकि मुख्तार के खिलाफ कई और भी आरोप हैं, जो न्यायालयों में विचाराधीन हैं। बुधवार को एक गैंगस्टर मामले के मुकदमे में माफिया मुख्तार की बाराबंकी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी।