Women Delivers Baby Girl After Four Days Of Marriage: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निकाह के पांच दिन बाद पति ने महिला को तलाक दे दिया। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के चौकी क्षेत्र निवासी युवती का निकाह 11 अक्तूबर को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसीनगर निवासी युवक से हुआ था। शादी के पांच दिन बाद विवाहिता ने 15 अक्तूबर को एक बेटी को जन्म दिया।
जिसके बाद युवती के पति और अन्य ससुरालियों ने कॉल करके उसके माता-पिता को अपने घर बुला लिया। वहां युवक के परिवार वालों ने धोखा देकर निकाह करने की बात कहते हुए दोनों से विरोध जताया। बाद में युवती से पूछताछ करने पर पर पता चला कि युवती का उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पड़ोस में रहने वाले युवक से था संबंध
जानकारी के मुताबिक युवती का शादी के पहले मायके के पास रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था, युवती गर्भवती हो गई थी। इसके बाद युवती का निकाह वारसीनगर निवासी युवक से 11 अक्टूबर को हुआ था। निकाह के पांच दिन बाद युवती ने एक बेटी को जन्म दिया।
सच्चाई सामने आने पर दिया तलाक
बेटी के जन्म के बाद युवती के पति ने निकाह के पांच दिन बाद ही उसे तलाक दे दिया। जिसके बाद युवती अपने मायके पहुंच गई। वहां से बच्ची को लेकर रविवार शाम प्रेमी के घर जाकर बैठ गई। प्रेमी और उसके घर वालों ने युवती को अंदर नहीं घुसने दिया, जिसको लेकर वहां हंगामा हो गया। बाद में किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया।
प्रेमी ने निकाह करने का वादा किया
युवती की मां ने युवती के प्रेमी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोगों की पंचायत शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार पंचायत के बाद युवती का प्रेमी तो उसे अपने साथ रखने को राजी हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से निकाह कराने का फैसला किया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस के आरपी शर्मा ने बताया कि एक सूचना मिली थी, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलेगी तो जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।