Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल पर आरोप है कि उसकी पिटाई से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की आंख की रोशनी चली गई। छात्रा के परिजनों से इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों की मांग है कि महिला प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाए और छात्रा का इलाज कराया जाए। इस संबंध में छात्रा की मां ने डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। घटना मुरादाबाद के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल की है। मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने सफाई दी है। वहीं मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा को उन्होंने नहीं पीटा बल्कि उसकी साथी छात्रा की कोहनी लगने से उसे चोट लगी।
धीरे-धीरे छात्रा को दिखना बंद हुआ
जब छात्रा को दिखना बंद हुआ तो वे उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे और डाॅक्टरों को दिखाया। इससे भी छात्रा को आराम नहीं मिला, इसके बाद धीरे-धीरे छात्रा को दिखना बंद हो गया। मामले में एसएसपी को दी शिकायत में छात्रा की मां ज्योति कश्यप ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल गीता करन ने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा। ज्योति कश्यप ने कहा कि उनके पति बीमार हैं। ऐसे में वे मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। बेटी को दिखना बंद हो गया है।
ये भी पढ़ेंः देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ का ये इलाका, पकड़ा गया गैंगस्टर
डीएम ने दिए निर्देश
छात्रा की मां ने इलाज के पेपर प्रिंसिपल को दिखाए तो वह भड़क गई। ज्योति का आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की और इलाज के पेपर्स फाड़ने की कोशिश की। इसके बाद ज्योति कश्यप बेटी को लेकर एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलीं। इसके बाद डीएम अनुज सिंह के पास पहुंची। एसएसपी ने मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जबकि डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि बच्ची का एम्स में इलाज कराने के प्रबंध किया जाए। ताकि आंखों की रोशनी लौट सके।
ये भी पढ़ेंः बेसमेंट में महिला पर डॉग अटैक का वीडियो, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दहशत